15 शिक्षक निलंबित व 20 का काटा वेतन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

कन्नौज, जागरण संवाददाता : बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दीपावली पर्व की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने पर हकीकत जानने को 18 स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। इसमें नौ स्कूल समय से पहले बंद पाए गए। किसी स्कूल में गंदगी तो किसी में बड़ी कमी पाई गई।
इससे नाराज बीएसए ने 15 शिक्षकों को निलंबित, 20 का वेतन व सात पर वेतन रोकने की कार्रवाई की। इन स्कूलों में लापरवाही की जिम्मेदारी खंड शिक्षा अधिकारी उमर्दा की पाई गई। उन्हें तीन दिन में स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। संतोषजनक उत्तर न मिलने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
शनिवार को बेसिक शिक्षा अधिकारी रामकरन यादव ने प्राथमिक विद्यालय हरिजनपुर्वा का औचक निरीक्षण नौ बजे किया। इसमें यह विद्यालय बंद पाया गया। निरीक्षण के समय केवल दो छात्र गोलू उपस्थित थे। यहां समायोजित शिक्षक रंजना ¨सह उपस्थित थीं। इसके बाद उन्होंने चाभी मंगवाई गई। इंचार्ज राजेश कुमार अनुपस्थित पाए गए। इनका वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिजनपुर्वा में नौ बजकर 10 मिनट पर 21 छात्र उपस्थित थे, जबकि विद्यालय में एक भी शिक्षक मौजूद नहीं था। सह-समन्वयक धर्मेन्द्र यादव ने प्रार्थना व राष्ट्रगान करवाया। यहां के इंजार्च अवनीश कुमार व अनुदेशक का वेतन व मानदेय काट स्पष्टीकरण मांगा गया। प्राथमिक विद्यालय मुचुर्वापुर में नौ बजकर 25 मिनट पर बंद पाया गया। इस विद्यालय में गंदगी के साथ-साथ प्लास्टर टूटा पड़ा था। साथ ही रंगाई-पुताई नहीं करवाई गई थी। लापरवाही मिलने पर इंजार्च प्रधानाध्यापक लक्ष्मीपाल, सहायक अध्यापक रीता देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय उमरन उमरन में नौ बजकर 35 का निरीक्षण किया। इस विद्यालय में 305 बच्चों में 24 बच्चे अनुपस्थित पाए गए। इंजार्च प्रधानाध्यापक विमल यादव ड्रेस वितरण पंजिका उपलब्ध नहीं करा पाए। यहां एमडीएम व ड्रेस वितरण में धन का फर्जीवाड़ा पाया गया। इसमें विमल यादव को निलंबित कर दिया गया। वहीं एकता व स्मिता सहायक अध्यापक का वेतन काट स्पष्टीकरण तलब किया है। उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरन में सहायक अध्यापक अर्चना शर्मा ने अनुपस्थित पाई गई। इस स्कूल में फर्जी हस्ताक्षर करने की बात सामने आई। इस विद्यालय के शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी। इस विद्यालय में एमडीएम में फर्जी नामांकन दर्शाने पर आनंद प्रकाश को निलंबित कर दिया गया। गंगाराम बालकराम पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरन में 124 छात्र में 20 छात्र हाजिर मिले। कक्षा छह में 14, कक्षा सात में पांच, कक्षा आठ में एक छात्र मिला। किसी ने हस्ताक्षर नहीं किए थे। इस पर वेतन काट दिया गया। प्राथमिक विद्यालय अल्हापुर में 50 में 15 छात्र उपस्थित मिले। यहां लापरवाही मिलने पर शिक्षकों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी गई। प्राथमिक विद्यालय गंगापुर्वा में समय से पहले बंद मिला। विद्यालय की फर्श टूटी मिली। इस पर बीएसए ने प्रधानाध्यापक विवेक कुमार को निलंबित कर दिया। इसी तरह उन्होंने उच्च प्राथमिक विद्यालय रपरा, प्राथमिक विद्यालय रपरा, प्राथमिक विद्यालय दलेलपुर, प्राथमिक विद्यालय बंसरा, प्राथमिक विद्यालय मधेपुर, प्राथमिक विद्यालय सिमरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय औसेर, प्राथमिक विद्यालय औसेर, प्राथमिक विद्यालय हरेईपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरेईपुर के विद्यालयों में कई कमियां पाई गई। इस विद्यालयों के निरीक्षण के बाद 15 शिक्षकों को निलंबित, 20 का वेतन काटने व सात का वेतन रोक दिया गया।
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC