Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेसिक शिक्षा विभाग के दस शिक्षक निलंबित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बेसिक शिक्षा विभाग के दस शिक्षकों को निलंबित और एक को सेवा समाप्ति का नोटिस दिया गया है। 14 नवंबर को बीएसए माधवजी तिवारी के औचक निरीक्षण में यह शिक्षक स्कूल में ताला बंदकर गायब मिले थे। बीएसए की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है।
शौचालय में ताला बंद करने और साफ-सफाई नहीं करने पर चार शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटा गया है और चार शिक्षकों को नोटिस थमाई गई है।

स्कूल में ताला लगाकर फरार रहने वाले रहने वाले शिक्षकों पर गाज गिरने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। बीएसए माधवजी तिवारी ने 14 नवंबर को नगर क्षेत्र, संडवा चंद्रिका, सांगीपुर, लालगंज और बेलखरनाथधाम का औचक निरीक्षण किया था। संडवा चंद्रिका के प्राइमरी स्कूल कल्यानपुर मौरहा के बंद मिलने पर शिक्षिका नीलम पांडेय और उर्मिला द्विवेदी, प्राइमरी स्कूल डगरी में तैनात बबिता तिवारी, संतोष कुमार सिंह, सांगीपुर ब्लाक के प्राइमरी स्कूल शुकुलपुर 12.55 पर बंद मिलने पर प्रधानाध्यापिका सरला तिवारी, प्रभा शुक्ला, अहमद खान, नीलम शुक्ला को निलंबित कर दिया। लालगंज ब्लाक के पूर्व माध्यमिक स्कूल सरायजगत डिहवा के बंद मिलने पर शिक्षक अवनीश सिंह और बेलखरनाथधाम के प्राइमरी स्कूल छींटपुर में तैनात संजीव कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। संडवा चंद्रिका के प्राइमरी स्कूल मवैयाकला में तैनात शिक्षिका दीप्ति मिश्रा के सात सितंबर से गायब रहने पर सेवा समाप्ति का नोटिस दिया है।

नगर क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक स्कूल दहिलामऊ में तैनात शिक्षिका रंजना देवी, संडवा चंद्रिका के पूर्व माध्यमिक स्कूल महमदापुर में तैनात संजय कुमार सिंह, मिडिल स्कूल मवैयाकला में बद्रीनारायण पांडेय और हरिश्चंद्र स्वर्णकार का एक-एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। नगर क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल दहिलामऊ प्रथम में तैनात रंजना मिश्रा, शीला सिंह, संडवा चंद्रिका के प्राइमरी स्कूल महमदापुर के शिक्षक राजेश कुमार मिंश्र, प्राइमरी स्कूल सांगीपुर के आशुतोष पांडेय, प्राइमरी स्कूल लालगंज में तैनात शिक्षक नवीन शुक्ला और प्राइमरी स्कूल बेल्हा के प्रधानाध्यापक हेमेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर सप्ताह भर के अंदर स्पष्टीकरण तलब किया है। बीएसए माधवजी तिवारी ने शिक्षकों को चेताया है कि वह अपने दायित्व का निवर्हन करें, नहीं तो सजा भुगतने को तैयार रहें। 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts