Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बगैर जाड़ा बीती सर्दी की छुट्टियां , टीचर अब भी लगा रहे उम्मीद : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

अमूमन दिसंबर के तीसरे सप्ताह तक शबाब पर आने वाली सर्दी के चलते स्कूल जाने वाले बच्चों के लिए छुट्टियों का तालमेल कुछ ऐसा बैठता था कि उनकी क्रिसमस, सर्दी के दौर में ही छुट्टियां लगभग पूरी हो जाया करती
थी। जनवरी के पहले सप्ताह में फिर पढ़ाई के समय कोई दिक्कत नहीं आती थी, लेकिन इस बार पूरा
दिसंबर यूं ही कामचलाऊ सर्दियों में बीत गया। स्कूल गोइंग बच्चों के स्कूल जाने का रूटीन नया साल शुरू होते ही शुरू हुआ। अब जब फाइनल एग्जाम से पहले जनवरी-फरवरी में पढ़ाई तेजी पकड़ रही होगी तो जनवरी के दूसरे पखवाड़े में कड़ाके की सर्दी (जिसकी की संभावना मौसम विज्ञानी जता रहे हैं) छुट्टियों से बची पढ़ाई का शिड्यूल बिगाड़ेगी। शिक्षा से जुड़े जानकारों की मुताबिक कॉन्वेंट एजुकेशन तो जैसे-तैसे कवर कर लेंगे, लेकिन गांवों में बेसिक-प्राइमरी शिक्षक अभी ये दौर कुछेक दिन चलेगा, उसके बाद पारे के तेवरों में दिन और रात को नरमी आएगी। गलन-ठिठुरन भरी ठंड तेजी पकड़ेगी।
विंटर आउटिंग के प्लान भी निरस्त
मौसम की बेरुखी के चलते पहाड़ी इलाकों में छुट्टियां बीताने की चाह रखने वालों ने अपना प्लान बदला है। एक मल्टीनेशनल कंपनी में कंसल्टेंट ट्रांसगोमती निवासी यतींद्र श्रीवास्तव सर्दियों में पहाड़ों पर स्नो फॉल में छुट्टियाें के लिए जाना चाह रहे थे, लेकिन जब पता चला कि मौसम की बिगड़ी चाल के चलते वहां स्नो फॉल में देरी है तो उन्होंने टूर ऑपरेटर से टूर बदलाया। टूर कारोबारियों की मानें तो इस बार लोग पहाड़ों पर जाने का टूर बुक कराने से पहले स्नो फॉल के बारे में पता करते, उसके बाद ही टूर तय करते। कइयों ने प्लान भी बदले।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts