राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की असिस्टेंट प्रोफेसर
भर्ती में बड़ी संख्या में सादी कॉपी जमा होने के मामले पर शिक्षा महकमा
खासा गंभीर है। माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की स्नातक शिक्षक (टीजीटी)
एवं प्रवक्ता (पीजीटी) परीक्षा 2011 में इस पर सख्ती से अंकुश लगाने की
तैयारी है।
यह निर्देश शुक्रवार को चयन बोर्ड कार्यालय में प्रदेश के 11 मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक में दिए गए। दरअसल सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए लंबित भर्तियों को तेजी से पूरा किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। आगामी 15 से 17 जून तक टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा होनी है। परीक्षा सकुशल कराने का जिम्मा जेडी एवं संबंधित जिले के डीआइओएस पर ही है। इसीलिए उन्हें बुलाकर निर्देश दिए गए। इसमें आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी एवं फैजाबाद शामिल हैं। बैठक में कहा गया कि प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट कोषागार में सुरक्षित रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान कहीं नकल न होने पाए इसके पुख्ता बंदोबस्त किया जाना चाहिए। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी इस पर नजर रखेंगे। 1निर्देश दिया गया कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में वाइटनर एवं कैलकुलेटर एवं मोबाइल आदि लेकर प्रवेश न कर सके। यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा, चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्त, सचिव रूबी सिंह, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रमेश कुमार आदि मौजूद थे।
कामर्स, कृषि एवं तर्कशास्त्र का साक्षात्कार : चयन बोर्ड में शुक्रवार को कामर्स, कृषि और तर्कशास्त्र का साक्षात्कार हुआ। इसके लिए सभी सात बोर्डो में दिन भर युवाओं के ज्ञान का इम्तिहान लिया गया। इसके बाद 21 व 22 जून कोभूगोल विषय के साक्षात्कार होंगे।
Important News Posts :
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- Big Breaking News : शिक्षा विभाग , याची , सुप्रीमकोर्ट , शिक्षामित्र केस , 72,825 शिक्षक भर्ती
यह निर्देश शुक्रवार को चयन बोर्ड कार्यालय में प्रदेश के 11 मंडलों के संयुक्त शिक्षा निदेशकों व जिला विद्यालय निरीक्षकों की बैठक में दिए गए। दरअसल सूबे के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी पूरा करने के लिए लंबित भर्तियों को तेजी से पूरा किए जाने के प्रयास चल रहे हैं। आगामी 15 से 17 जून तक टीजीटी-पीजीटी 2011 की परीक्षा होनी है। परीक्षा सकुशल कराने का जिम्मा जेडी एवं संबंधित जिले के डीआइओएस पर ही है। इसीलिए उन्हें बुलाकर निर्देश दिए गए। इसमें आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी एवं फैजाबाद शामिल हैं। बैठक में कहा गया कि प्रश्नपत्र एवं ओएमआर शीट कोषागार में सुरक्षित रखी जाएगी। परीक्षा के दौरान कहीं नकल न होने पाए इसके पुख्ता बंदोबस्त किया जाना चाहिए। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी इस पर नजर रखेंगे। 1निर्देश दिया गया कि कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में वाइटनर एवं कैलकुलेटर एवं मोबाइल आदि लेकर प्रवेश न कर सके। यहां माध्यमिक शिक्षा निदेशक अमरनाथ वर्मा, चयन बोर्ड के अध्यक्ष हीरालाल गुप्त, सचिव रूबी सिंह, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा रमेश कुमार आदि मौजूद थे।
कामर्स, कृषि एवं तर्कशास्त्र का साक्षात्कार : चयन बोर्ड में शुक्रवार को कामर्स, कृषि और तर्कशास्त्र का साक्षात्कार हुआ। इसके लिए सभी सात बोर्डो में दिन भर युवाओं के ज्ञान का इम्तिहान लिया गया। इसके बाद 21 व 22 जून कोभूगोल विषय के साक्षात्कार होंगे।
Important News Posts :
- समायोजन के सम्बन्ध में सचिव बेसिक शिक्षा परिषद से दिनांक 09/06/2016 को की गई वर्ता
- इतना तो तय है कि शिक्षामित्रो के मामले की सुनवाई 11जुलाई को
- 7वां वेतन आयोग : क्लिक करते ही पता चल जाएगा कि कितनी बढ़ेेगी सैलरी! : 7th Pay Commission Pay Scale Calculator
- शिक्षकों के जिलों के अंदर तबादले-समायोजन शुरू, नीति जारी
- शीघ्र ही गूंजेंगी पूरे देश में बीएड बेरोजगारों की समस्या : अरशद अली
- UP Election 2017 : इन कारणों से सपा सरकार हो सकती हैं सत्ता से दूर
- इस्तीफा मंजूर होने से पहले वापस लिया तो समाप्त नहीं की जा सकती सेवा , शिक्षिका की सेवाएं बहाल करने के आदेश दिए : हाईकोर्ट
- आगरा में भी बिहार जैसा हाल , उत्तर की जगह खामोशी
- ये क्या भाई, पीएचडी-एमबीए के बाद बीएड की पढ़ाई?
- हजारों शिक्षक व कर्मचारियों के वेतन पर छा सकता है अब संकट
- यूपीएसईएसएसबी भर्ती में 1344 लेक्चरर (पोस्ट ग्रेजुएट टीचर-पीजीटी) के पद : अंतिम तिथि – 03 जुलाई 2016
- यूपीएसईएसएसबी भर्ती में 7950 प्रशिक्षित स्नातक (शिक्षित ग्रेजुएट टीचर-टीजीटी) के पद : अंतिम तिथि – 03 जुलाई 2016
- सातवां वेतन आयोग में 24,000 हो सकता है न्यूनतम वेतन, जुलाई से मिलेगा भुगतान
- शिक्षामित्रों से ही भरे जाएंगे शिक्षकों के 16 हजार पद
- शिक्षामित्र केस के विषय में क्या कहते हैं हिमांशु राणा
- 2017 विधानसभा चुनाव में सपा को भारी पड़ेगी 1 लाख 46 हजार परिवारों की खिलापत
- 7th पे कमीशन जानिए कितनी बढ़ेगी बेसिक पे??
- 9568 TGT PGT भर्ती 2016 में रिक्त पदों की संख्या विषयवार रिक्तियों और जातिवार यहाँ देखें
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines