सूबे में साक्षरों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 10 साल के अंतराल में 3.87 करोड़ लोग अधिक साक्षर हुए। तो साक्षरता दर भी 56.27 फीसदी से बढ़कर 69.72 फीसदी हो गई। फिर भी यूपी साक्षरता के मामले में दूसरे राज्यों से पिछड़ा हुआ है। देश भर में यूपी साक्षरता दर की मेरिट में 29वें पायदान पर है।
साक्षरता के लिए जनगणना 2011 के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की हालत बहुत बुरी बनी हुई है। यहां केरल जैसे राज्यों की साक्षरता दर 93.91 प्रतिशत है। वहीं यूपी की खुद की साक्षरता दर पूरे भारत की औसत साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत से भी कम है।
भारत की औसत साक्षरता दर से कम आंकड़े वाले राज्यों में यूपी उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी कमतर है। कुल 35 राज्यों की बनी सूची में यूपी से नीचे सिर्फ जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और बिहार है।
हालांकि यूपी में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 के आंकड़ों में साक्षरों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2001 में 56.27 प्रतिशत की साक्षरता दर के साथ यूपी में 5.88 करोड़ लोग निरक्षर थे। वहीं 2011 में साक्षरता दर 69.72 प्रतिशत के साथ निरक्षरों की संख्या 5.14 करोड़ रह गई है।
शहरी साक्षरता में 5.34 फीसदी वृद्धि हुई
यूपी में साक्षरता निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा का कहना है कि 2001 की तुलना में 2011 के आंकड़ों में यूपी की साक्षरता दर में 11.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि पूरे देश में केवल 8.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है। देश की तुलना में साक्षरता दर का अंतर भी कम हुआ है।
पहले यह अंतर 8.54 प्रतिशत था। अब यह अंतर केवल 5.31 प्रतिशत रह गया है। एक दशक में शहरों की साक्षरता दर में 5.34 प्रतिशत वृद्धि हुई है लेकिन गांवों की साक्षरता दर में सरकार केप्रयासों से 12.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रेरणा देने के लिए इन्हें पुरस्कार
सांसद आदर्श ग्राम में लोगों को साक्षर बनने के लिए प्रेरणा देने वाले प्रेरकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें वाराणसी के सीवों चिरई गांव की प्रमिला देवी, चंदौली के जरखोरकलां सदर के गोपाल सिंह, बांदा के कटरा कालींजर नरैनी की मधु देवी व असलम अली, गोरखपुर के जंगल औराही चरगावां की सरिता चौधरी व विवेक चौधरी, मथुरा के रावल नगला पोला की मीनाक्षी शर्मा व हरीहर शरण और महोबा के पिपरामाफ कबरई की गायत्री देवी व संतोष कु मार शामिल हैं।
राज्य सरकार ने साक्षर भारत मिशन में जेल में कैदियों को साक्षर बनाने के लिए जेल अधीक्षक अकरम खान को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
अकरम खान ने गौतमबुद्धनगर, फीरोजाबाद में रहते हुए इग्नू की मदद से कैदियों की पढ़ाई कराई। इसके बाद उन्हें साक्षरता परीक्षा में शामिल कराकर प्रमाण पत्र भी दिलवाए। उनके प्रयास से इग्नू ने जेल में परीक्षा केंद्र बनाया।
सभी बंदियों को बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ही शिक्षा दिलाई गई। मौजूदा समय में अकरम खान फीरोजाबाद जेल में तैनात हैं।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
साक्षरता के लिए जनगणना 2011 के आंकड़ों के मुताबिक यूपी की हालत बहुत बुरी बनी हुई है। यहां केरल जैसे राज्यों की साक्षरता दर 93.91 प्रतिशत है। वहीं यूपी की खुद की साक्षरता दर पूरे भारत की औसत साक्षरता दर 74.04 प्रतिशत से भी कम है।
भारत की औसत साक्षरता दर से कम आंकड़े वाले राज्यों में यूपी उड़ीसा, आसाम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश से भी कमतर है। कुल 35 राज्यों की बनी सूची में यूपी से नीचे सिर्फ जम्मू कश्मीर, आंध्रप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश और बिहार है।
हालांकि यूपी में वर्ष 2001 की तुलना में वर्ष 2011 के आंकड़ों में साक्षरों की संख्या बढ़ी है। वर्ष 2001 में 56.27 प्रतिशत की साक्षरता दर के साथ यूपी में 5.88 करोड़ लोग निरक्षर थे। वहीं 2011 में साक्षरता दर 69.72 प्रतिशत के साथ निरक्षरों की संख्या 5.14 करोड़ रह गई है।
शहरी साक्षरता में 5.34 फीसदी वृद्धि हुई
यूपी में साक्षरता निदेशक डॉ. अवध नरेश शर्मा का कहना है कि 2001 की तुलना में 2011 के आंकड़ों में यूपी की साक्षरता दर में 11.38 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है जबकि पूरे देश में केवल 8.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी मिली है। देश की तुलना में साक्षरता दर का अंतर भी कम हुआ है।
पहले यह अंतर 8.54 प्रतिशत था। अब यह अंतर केवल 5.31 प्रतिशत रह गया है। एक दशक में शहरों की साक्षरता दर में 5.34 प्रतिशत वृद्धि हुई है लेकिन गांवों की साक्षरता दर में सरकार केप्रयासों से 12.96 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
प्रेरणा देने के लिए इन्हें पुरस्कार
सांसद आदर्श ग्राम में लोगों को साक्षर बनने के लिए प्रेरणा देने वाले प्रेरकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। इनमें वाराणसी के सीवों चिरई गांव की प्रमिला देवी, चंदौली के जरखोरकलां सदर के गोपाल सिंह, बांदा के कटरा कालींजर नरैनी की मधु देवी व असलम अली, गोरखपुर के जंगल औराही चरगावां की सरिता चौधरी व विवेक चौधरी, मथुरा के रावल नगला पोला की मीनाक्षी शर्मा व हरीहर शरण और महोबा के पिपरामाफ कबरई की गायत्री देवी व संतोष कु मार शामिल हैं।
- जनपद के अंदर ट्रांसफर आदेश जारी, सचिव, उ.प्र. बेसिक शिक्षा ने सभी बीएसए को किया आदेशित
- ये है असली जनपदीय स्थानांतरण नीति, इसी के आधार पर होंगे स्थानांतरण
- जिले के अंदर के ट्रांसफर का आदेश जारी
- एलटी ग्रेड में अब रिटेन एग्जाम की तैयारी
- शिक्षकों के सघर्ष के साथी बनेंगे टीईटी अभ्यर्थी
- 19 सितम्बर को होंगे बेसिक शिक्षकों के तबादले
- अब से ठीक एक माह बाद हमारे केस की सुनवाई : गणेश दीक्षित
- असमायोजित शिक्षा मित्रो के हक व अधिकारों के लिए होने वाले धरने का उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ पूर्णतः समर्थन किया है : गाजी इमाम आला
राज्य सरकार ने साक्षर भारत मिशन में जेल में कैदियों को साक्षर बनाने के लिए जेल अधीक्षक अकरम खान को विशेष पुरस्कार के लिए चुना गया है। बृहस्पतिवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षामंत्री अहमद हसन उन्हें पुरस्कृत करेंगे।
अकरम खान ने गौतमबुद्धनगर, फीरोजाबाद में रहते हुए इग्नू की मदद से कैदियों की पढ़ाई कराई। इसके बाद उन्हें साक्षरता परीक्षा में शामिल कराकर प्रमाण पत्र भी दिलवाए। उनके प्रयास से इग्नू ने जेल में परीक्षा केंद्र बनाया।
सभी बंदियों को बेसिक शिक्षा के पाठ्यक्रम के अनुसार ही शिक्षा दिलाई गई। मौजूदा समय में अकरम खान फीरोजाबाद जेल में तैनात हैं।
- 300 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की जायेगी, प्रदेश के समाजवादी अभनव स्कूलों में होंगी यह भर्तियां
- कार में प्राइमरी शिक्षक के साथ रंगरेलियां मनातीं बरेली की दो कॉलगर्ल पकड़ीं
- 72825 भर्ती में रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए घेरा सचिव कार्यालय
- हजारों याची आहत, बीएड-टीईटी पास याची को दें नियुक्ति, किया मुख्यमंत्री को फैक्स
- प्रदेश में भर्ती होंगे 32,000 खेल शिक्षक
- ETV News : अवशेष शिक्षामित्रों के मानदेय से जुड़ी बड़ी खबर
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments