आजमगढ़. टीईटी उत्तीण
संघर्ष मोर्चा अब शिक्षकों के संघर्ष में कंघे से कंधा मिलाकर चलेगा।
अभ्यर्थियों ने कुंवर सिंह उद्यान में बैठक कर स्नातक मतदाता सम्मेलन में
भाग लेने का निर्णय लिया।
राशिद अली ने कहा कि सभी शिक्षकों का वेतन न लगने व एरियर संबंधित समस्याओं का निदान न होने से उन्हें तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षाकों की समस्याओं के सामाधान के लिए हम सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है।
शहनवाज ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ हमारा आरंभ से सहयोग करता रहा है। संगठन स्नातक मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से हमारे रूके हुए कार्यों को गति प्रदान करने हेतु अग्रसर है। मनोजपुरी ने कहा कि चेत नरायन गुट के हमारे सहयोगियों ने मुख्य अतिथि चेतनरायन सिंह सदस्य विधान परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, विशष्ट अतिथि जगदीश पाण्डेय ठकुराई तथा देवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद पूर्व शिक्षक विधायक रामबाबू शास्त्री, प्रांतीय मंत्री शैलेश राय, डा.कुबेर मिश्र, पूर्व विधायक जितेंद्र मिश्र 4 सितम्बर रविवार को पूर्वाह्न दस बजे राहुल पे्रक्षागृह सिधारी पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों से समय पर पहुंच कर स्नातक मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मो.यासीन जफर, राशिद अली, मनोजपुरी, विघ्नेश गौतम, बंकिमचन्द कौशिक, राकेश सोनकर, संतोष कुमार, रामविनय मौर्य, मयंक यादव, रवींद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
राशिद अली ने कहा कि सभी शिक्षकों का वेतन न लगने व एरियर संबंधित समस्याओं का निदान न होने से उन्हें तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षाकों की समस्याओं के सामाधान के लिए हम सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है।
- सरकार को सिर्फ वोट बैंक की चिंता, नौकरी देने मे यही देख रही कि शिक्षक अनपढ़ ना हों
- हर हाल में शिक्षा मित्रो का समायोजन /मानदेय वृद्धि को पुरा करे सरकार : गाजी इमाम आला
- जिलों के अंदर 31 अगस्त के बाद होंगे शिक्षकों के तबादले
- प्राइमरी टीचरों को 10 सितंबर तक जॉइनिंग का मौका
शहनवाज ने कहा कि माध्यमिक शिक्षक संघ हमारा आरंभ से सहयोग करता रहा है। संगठन स्नातक मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम के माध्यम से हमारे रूके हुए कार्यों को गति प्रदान करने हेतु अग्रसर है। मनोजपुरी ने कहा कि चेत नरायन गुट के हमारे सहयोगियों ने मुख्य अतिथि चेतनरायन सिंह सदस्य विधान परिषद अध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, विशष्ट अतिथि जगदीश पाण्डेय ठकुराई तथा देवेंद्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद पूर्व शिक्षक विधायक रामबाबू शास्त्री, प्रांतीय मंत्री शैलेश राय, डा.कुबेर मिश्र, पूर्व विधायक जितेंद्र मिश्र 4 सितम्बर रविवार को पूर्वाह्न दस बजे राहुल पे्रक्षागृह सिधारी पर उपस्थित रहेंगे।
उन्होंने सभी टीईटी उत्तीर्ण शिक्षकों से समय पर पहुंच कर स्नातक मतदाता सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। इस अवसर पर मो.यासीन जफर, राशिद अली, मनोजपुरी, विघ्नेश गौतम, बंकिमचन्द कौशिक, राकेश सोनकर, संतोष कुमार, रामविनय मौर्य, मयंक यादव, रवींद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
- टीईटी परीक्षा 2011 को निरस्त भी कर सकती है सरकार, शिक्षक भर्ती का नया प्रस्ताव
- क्या हिमांशु राणा ...अगर 5 oct को निर्णय दे दिया तो शि मि केस अलग होने से तुम्हें याची राहत कैसे मिलेगा
- समायोजन से वंचित शिक्षा मित्रों को मिले पूरा वेतन
- शिक्षक को विदा करने उमड़ा पूरा गांव, रो पड़े बच्चे
- टीईटी संघर्ष मोर्चा की बैठक में रणनीति पर हुई चर्चा
- याचियों के सत्यापन को लगेगा शिविर : टीईटी संघर्ष मोर्चा
- शिक्षामित्र समायोजन केस का 72825 भर्ती से डिटैग होने के निहितार्थ
- सभी टेट पास अथवा बिना टेट पास साथी इस पोस्ट को जरा गंभीरता से पढ़ ले तो शायद आपको आपके कई प्रश्नो का उत्तर मिल जायेगा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
0 Comments