कानूनी दृष्टि से - बीएड वालो को अब भर्ती में मौका नही मिलेगा

सावधान रहने की आवश्यकता है , एकदम से भर्मित और बेचैन होने की आवश्यकता नही है ।बीएड वालो को अवसर देने की न्यूज़ मात्र एक छलावा या प्रिंटिंग त्रुटि है ।

इस न्यूज़ की दो बाते है ----
कानूनी दृष्टि से - बीएड वालो को अब मौका नही मिलेगा , पहली बात तो उनको केवल एक बार 2011 में ही अंतिम और आखिरी मौका ncte ने दिया था इस कारण बिना ncte के अनुमति के बीएड के लिये कोई पद सृजित नही हो सकते , दूसरी बात टेट 2011 का प्रमाण पत्र केवल कोर्ट में लम्बित भर्तियो के लिये ही मान्य है , विज्ञापन आते ही बीटीसी और sm चेलेंज करदेंगे ।।।
------
व्यवहारिक दृष्टि से --- जो सरकार पूर्ण बहुमत की होने के बावजूद अपने ही विज्ञापन (07-12-12) पर बीएड टेट की भर्ती नही कर पायी हो और उसके कार्यकाल में हुयी समस्त भर्ती कोर्ट में लम्बित हो ऐसे में चुनाव के समय वो एक और विज्ञापन निकाल के नए विवाद को कैसे जन्म देने की हिम्मत करेगी ।
----
हमारे अनुसार ये न्यूज गलत है -- बाकी आप लोग भी हमसे जादा बुद्धिमान है , अपने अनुसार विवेचना करें ।।
-----
******* अगर इस न्यूज़ का सम्बन्ध याची राहत से है तो सम्भव है ! #याची_राहत !
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines