Breaking Posts

Top Post Ad

टेट मार्क्स की वेटेज जरूरी है कि नहीं : टेट वेटेज का पक्ष

News - टेट मार्क्स की वेटेज जरूरी है कि नहीं - टेट वेटेज का पक्ष NCTE GUIDELINES कहती हैं -
1. अभ्यर्थी बार बार टेट परीक्षा दे सकता है टेट अंको के बढ़ाने के लिए
2.क्लॉज़ 9 B कहता है कि चयन में टेट वेटेज दिया जाए
इस बात को इलाहबाद हाई कोर्ट की ट्रिपल बेंच ने कहा कि राज्य सरकार चयन में टेट वेटेज को इग्नोर न करे
कोर्ट में शुद्ध अकादमिक अंको से चयन के संसोधन 15,16 को निरस्त कर दिया गया है
अगर उपरोक्त को देखा जाए तो जब टेट मार्क्स का चयन में उपयोग ही न किया जाये तो एक बेरोजगार बार बार टेट परीक्षा दे कर अपने अंक क्यों बढ़ाये
NCTE ने कहा कि चयन में टेट वेटेज दिया जाए, उसने may give weightage नहीं लिखा, should लिखा
तो यहां पर स्पष्ट होता है कि टेट वेटेज दिया जाना चाहिए।
और सही बात है कि बेरोजगार अभ्यर्थी बार बार परीक्षा में तभी अंक वृध्दि के लिए बैठेगा, जब उसके अंको का फायदा होगा
अब आते है टेट वेटेज के विपक्ष को जानने -
1. बहुत सारी टेट परीक्षाएं हो चुकी, और सभी का स्तर अलग अलग होता है, तो क्या टेट वेटेज देने में समानता का उल्लंघन नहीं होगा
2. KVS, NVS , DSSSB इत्यादि में टेट के अंको को चयन में उपयोग नहीं किया।
हो सकता है कि वहां की भर्ती प्रक्रिया में टेट वेटेज को कभी कोर्ट में चेलेंज ही नहीं  किया हो।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook