Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

UPTET 2016 : सूबे के आधे जिलों ने तय नहीं किए परीक्षा केंद्र

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2016) अगले माह होनी है लेकिन अभी प्रदेश के करीब आधे जिलों में परीक्षा केंद्र ही तय नहीं हो पाये हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने इस पर नाराजगी जताते हुए सभी जिलों से ई-मेल के जरिए तय प्रोफार्मा पर रिपोर्ट मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
ऐसा न होने पर संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक ही जिम्मेदार होंगे। 1टीईटी 2016 परीक्षा 19 दिसंबर को होनी है। परीक्षा के लिए 26 सितंबर को जारी हुए शासनादेश के मुताबिक, 11 नवंबर तक परीक्षा केंद्रों का निर्धारण हो जाना था। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने वर्ष 2016 के परीक्षार्थियों की संख्या में दस फीसद की बढ़ोतरी करके केंद्र बनाने का अनुरोध किया था।
इसके बाद भी जिला विद्यालय निरीक्षकों ने इस ओर ध्यान ही नहीं दिया। इसीलिए अब तक केंद्र तय नहीं हो सके हैं। अब रिपोर्ट न भेजने वाले जिलों को सख्त निर्देश दिया गया है।1 असल में केंद्र निर्धारण जल्द पूरा कराने की वजह यह है कि परीक्षा करीब है इसके पहले प्रवेश पत्र आदि तैयार होने हैं और उनमें केंद्र का नाम व कोड आदि पड़ेगा। इसमें समय लगेगा। यही नहीं परीक्षार्थियों को ऑनलाइन प्रवेश पत्र लेना होगा इसमें भी समय दिया जाना जरूरी है।
इन जिलों ने नहीं भेजी रिपोर्ट 1इलाहाबाद, बलिया, बांदा, बरेली, बहराइच, बुलंदशहर, देवरिया, इटावा, फैजाबाद, फरुखाबाद, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, हापुड़, हाथरस, जौनपुर, कासगंज, कौशांबी, लखनऊ, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, पीलीभीत, प्रतापगढ़, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, श्रवस्ती, सुलतानपुर व उन्नाव।
यूपीटीईटी 2016 1611 नवंबर तक सभी जिलों को मुहैया करानी थी परीक्षा केंद्रों की सूची 16परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने सूची ई-मेल के जरिए जल्द मांगी

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates