लखनऊ : राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 पदों पर भर्ती के लिए पूर्व में चल रही चयन प्रक्रिया को समाप्त करते हुए शासन ने एलटी ग्रेड (महिला/पुरुष शाखा) के 9342 रिक्त पदों पर संशोधित नियमावली के तहत भर्तीकरने का फैसला किया है।
उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी ) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2016 के अनुसार होने वाली इस भर्ती के लिए स्नातक और बीएड डिग्रीधारक आवेदन कर सकेंगे। चयन के लिए अभ्यर्थी को मंडल स्तर की बजाय प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी सिर्फ एक आवेदन कर सकेगा। चयन के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट बनेगी।
मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी को मेरिट सूची में उसके स्थान के आधार पर काउंसिलिंग के दौरान जिला आवंटित किया जाएगा। संशोधित नियमावली के तहत एलटी ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति प्राधिकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की बजाय अपर निदेशक (माध्यमिक) होंगे। शासन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 पदों पर भर्ती के लए 29 अक्टूबर, 2014 को शासनादेश जारी किया था। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मंडल स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। एक ही अभ्यर्थी द्वारा कई मंडलों में आवेदन करने के कारण मेरिट सूचियों में लगातार तब्दीलियां होती रहीं। ऊपर से जिन अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में आया थी, उनमें से बड़ी संख्या में ऐसे भी थे जिनके अंकपत्र जांच में फर्जी पाये गए। लिहाजा दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद लगभग 2100 पदों पर ही चयन हो पाया। चयन की इन दुश्वारियों को देखते हुए ही शासन ने नियमावली में संशोधन करने का फैसला किया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि 6645 पदों में से जितने पदों पर अभ्यर्थी चयन हो चुका है, उन्हें छोड़कर शेष पदों पर चयन संशोधित नियमावली के अनुसार होगा
बढ़ सकते हैं पद : माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1600 एलटी ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन जल्दी करने जा रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षक प्रोन्नत होकर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य या उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता बनेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- टीईटी वेटेज से संबंधित एनसीटीई की अधिसूचना विधिमान्य एवं बाध्यकारी, प्रदेश में 80 हजार शिक्षक भर्ती पर कोर्ट की नजर टेढ़ी, सर्वोच्च न्यायालय के अंतिम आदेश तक इन नियुक्तियों पर यथास्थिति बरकरार
- अब यह तय है कि 2011 के बाद हुई सारी नियुक्तियों की वैद्यता का फैसला केवल और केवल सर्वोच्च न्यायालय से
- 72825 ओल्ड ऐड भी बिना वेटेज की है फुल वेटेज दिया नही जा सकता, क्योकि फुल वेटेेज अर्हता होती है
- जूनियर29334,बी0टी0सी0 व उर्दू भर्ती में टेट मेरिट के सन्दर्भ में
उप्र अधीनस्थ शिक्षा (प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी ) सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2016 के अनुसार होने वाली इस भर्ती के लिए स्नातक और बीएड डिग्रीधारक आवेदन कर सकेंगे। चयन के लिए अभ्यर्थी को मंडल स्तर की बजाय प्रदेश स्तर पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी सिर्फ एक आवेदन कर सकेगा। चयन के लिए प्रदेश स्तरीय मेरिट बनेगी।
मेरिट लिस्ट में शामिल अभ्यर्थी को मेरिट सूची में उसके स्थान के आधार पर काउंसिलिंग के दौरान जिला आवंटित किया जाएगा। संशोधित नियमावली के तहत एलटी ग्रेड शिक्षकों का नियुक्ति प्राधिकारी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक की बजाय अपर निदेशक (माध्यमिक) होंगे। शासन ने राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षकों के 6645 पदों पर भर्ती के लए 29 अक्टूबर, 2014 को शासनादेश जारी किया था। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से मंडल स्तर पर आवेदन मांगे गए थे। एक ही अभ्यर्थी द्वारा कई मंडलों में आवेदन करने के कारण मेरिट सूचियों में लगातार तब्दीलियां होती रहीं। ऊपर से जिन अभ्यर्थियों का नाम चयन सूची में आया थी, उनमें से बड़ी संख्या में ऐसे भी थे जिनके अंकपत्र जांच में फर्जी पाये गए। लिहाजा दो साल से ज्यादा समय बीत जाने के बावजूद लगभग 2100 पदों पर ही चयन हो पाया। चयन की इन दुश्वारियों को देखते हुए ही शासन ने नियमावली में संशोधन करने का फैसला किया था। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने बताया कि 6645 पदों में से जितने पदों पर अभ्यर्थी चयन हो चुका है, उन्हें छोड़कर शेष पदों पर चयन संशोधित नियमावली के अनुसार होगा
बढ़ सकते हैं पद : माध्यमिक शिक्षा विभाग राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 1600 एलटी ग्रेड शिक्षकों का प्रमोशन जल्दी करने जा रहा है। एलटी ग्रेड शिक्षक प्रोन्नत होकर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्य या उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रवक्ता बनेंगे।
- विस्तार से वार्ता : विषय सीनियर बेसिक व बीटीसी/SBTC की भर्ती और उसका बीएड भर्ती पर प्रभाव
- TET परीक्षा की तिथि घोषित, 19 दिसम्बर को होगा परीक्षा का आयोजन
- अवैध है तो संशोधन 19 वाँ जो प्योर सपा गाज़ी के नियमो पे बना है
- टेट मेरिट अजर अमर थी और रहेगी............पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- फर्जी शिक्षक बर्खास्त, होगी एफआइआर, अभी तक आठ शिक्षक हो सकें हैं बर्खास्त
- लखनऊ: परिषदीय/समस्त विद्यालयों का समय शीतलहर के हुआ परिवर्तित: कडाई से आदेश पालन करने के निर्देश, देखें आदेश की प्रति
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines