latest updates

latest updates

टेट में कम नंबर पाने वाला भी टेट मेरिट का समर्थन क्यों करते है

समझ में नहीं आता की टेट में कम नंबर पाने वाला भी टेट मेरिट का समर्थन क्यों करते है। मेरे बिचार से उन्हें याची लाभ दीखता टेट मेरिट से sc orders ke saath पर ये सत्य है की जिस दिन अंतिम आर्डर आएगा
उस दिन याची आर्डर की खटिया बुझ सकता है सो अपने मुख्य लक्ष्य की प्राप्ति के लिए दमदार तर्क प्रस्तुत करने की वकालत करने की आवस्यकता है। प्रत्येक ग्रुप में टेट मेरिट समर्थको की अधिकाधिक संख्या दिखती है पर न्याय संख्या बल पर नहीं नियम सत्यता पर निर्भर करता है *** टेट पात्रता है , चयन होता तो। परीक्षा का नाम चयनित शिक्षक परीक्षा होता और तो और किसी भी चयन परीक्षा में बाध्यता नहीं होता 60% 55 % का माना की भारांक दिया जाना चाहिए तो क्या 100% कहा तक सही है भारांक का मतलब होता किसी बेस के साथ ऐड करना ना की चयन का आधार बनाना परीक्षा से 4 दिन पहले घोषित करना की टेट मेरिट से होगी भर्ती महज 1 धोखा था जिसे अरुण tondon से सिरे से ख़ारिज कर दिया जबकि सुधीर अग्रवाल ने बिच का रास्ता निकालो की बात स्वीकारी इसके बाद भी दीपक मिश्र अटके हुए है जबकि इन्होंने भी सभी राज्यो का बेस माँगा था

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates