Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षक भर्ती केस में हाईकोर्ट का निर्णय वकीलों से प्राप्त कॉपी के आधार पर: जानने के लिए जरुर पढ़ें, आज होगा पूरा आदेश अपलोड

TET vs अकादमिक: सम्भावना है आदेश कल तक अपलोड किया जाएगा।।कल वकीलों को आर्डर की कॉपी रिसीव करा दी गयी थी उन्ही के माध्यम से जो कुछ मुख्य बिंदु मिले हैं
यह निम्न प्रकार हैं:
15वां और 16 वां संशोधन पूरी तरह रद्द।
TET वालों की सभी याचिकाएं स्वीकार कर ली गयी हैं।
संशोधन रद्द होने की वजह से एकेडमिक रिकार्ड के आधार पर हुई नियुक्तियों को असंवैधानिक घोषित कर दिया गया है।

यह भर्तियाँ होंगी प्रभावित

9770 अध्यापक प्राइमरी में: 8 अक्तूबर 2012 को शुरू हुई
10,800 अध्यापक प्राइमरी में: 26 अप्रैल 2013 को शुरू हुई
29,334 अध्यापक जूनियर हाईस्कूल में: 11 जुलाई 2013 को शुरू
4,280 उर्दू अध्यापक प्राइमरी में: 17 अगस्त 2013 को शुरू हुई
10,000 अध्यापक प्राइमरी में: 15 अक्तूबर 2013 को शुरू हुई
15,000 अध्यापक प्राइमरी में: 9 दिसम्बर 2014 को शुरू हुई
16448 अध्यापक प्राइमरी में 16 जून 2016

बाकी क्या हुआ

अब अगर इनको सुप्रीमकोर्ट की CA 4347 के अंतिम निर्णय से कोई राहत मिली तो ठीक वरना घर वापसी तय है।
TET वालों की सारी रिट SLP स्वीकार की गयी अब अकादमिक की सभी भर्तियों का भविष्य माननीय सुप्रीम कोर्ट के हाथ में हैं।
चीफ जस्टिस ने जस्टिस सुधीर अग्रवाल और पूर्ण बेंच के आदेश को सही माना है।
Tet के वेटेज को इग्नोर नहीं किया जा सकता है।
अब हम सभी अकादमिक वालों को सुप्रीम कोर्ट के लिए कमर कस लेनी चाहिये।
नोट: उपरोक्त निर्णय के बिंदु वकीलों के बताने के अनुसार हैं, इसलिए अभी इसे पूर्णतया सत्य न माने क्योंकि अभी कोर्ट का निर्णय अपलोड नहीं हुआ है.
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook