बहत्तर हजार में छिहत्तर छेद: मोहम्मद अरशद, बीटीसी: विशेष रिपोर्ट

पिछले 1 वर्ष से बी एड के चयनित अग्रिम पंक्ति के नेताओं द्वारा बीटीसी की भर्तियों तथा बी एड के अचयनित अभ्यर्थियों द्वारा बीटीसी हेतु रिक्त पदों या होने वाले रिक्त पदों पर गिद्ध दृष्टि गड़ायी जा रही है ।
बीटीसी हेतु रिक्त प्राइमरी के पदों को बी एड अभ्यर्थी नोच लेने हेतु तत्पर है । अभी तक हुई बीटीसी की भर्तियों को रद्द कराने मे बी एड अभ्यर्थियों ने जितनी रुचि दिखाई है उतनी रुचि टी ई टी मेरिट चाहने वाले बीटीसी अभ्यर्थियों मे कभी नही देखी गयी है । दूसरों की भर्तियों को अवैध कहने और करवाने वालों , प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के सुधार का नकली चोला ओढ़ने वालों की असलियत इस लेख मे पढ़ें और शेयर करें ।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines