latest updates

latest updates

72825 शिक्षक भर्ती,172000 शिक्षा मित्रों का समायोजन ,29334 गणित विज्ञान समेत अकेडमिक मेरिट से की गयी सूबे की लगभग 80000 शिक्षकों की भर्ती सुप्रीम कोर्ट में : एस के पाठक

चुनाव की आहट स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है ।हमने 3 सितम्बर की अपनी पोष्ट में स्पष्ट रूप से कहा भी था आपका मामला चुनाव पार करता हुआ दिखाई दे रहा है ।हुआ भी वही ।

15 मार्च 2012 को नई सरकार के शपथ के पश्चात 20 मार्च को सरकार ने पहला नेक काम किया राष्ट्र निर्माताओं पर निर्मम लाठी चार्ज ,पानी से भिगो भिगो कर मारा ........याद है न 20 मार्च 2012 ।
शायद ही कोई भूल पाये 12जुलाई 2012 का वर्लिंगटन चौराहे का रात को 10 बजे किया गया लाठी चार्ज भूखे प्यासे और निहत्थे राष्ट्र निर्माताओं पर ।
कैसे न चर्चा करूं इलाहाबाद के ऑक्टूबर 2013 के लाठी चार्ज की ।
और कैसे विस्मृत कर दूं अपने मनो मस्तिष्क से ज्येष्ठ मास का वह मंगलवार और 3 जून 2014 की तारीख जब 47 डिग्री तापमान पर सुप्रीम कोर्ट में हारने की खीझ लाठियों द्वारा उतारी गई ।अनगिनत घायल हुए थे ।
3 मई 2016 रात को 8 बजे के बाद भोजन बनाते निहत्थे राष्ट्र निर्माताओं को चारों तरफ से घेर कर जलिया वाला बाग़ को भी शर्मशार कर दिया गया ।जलिया वाला तो कम से कम दिन में अंजाम दिया गया था ।
और अब 7 दिसम्बर शिक्षक संघर्ष के इतिहास का सबसे काला दिन जब एक शिक्षक को खुले आम सिर पर ऐलानिया लाठी बरसाकर की तुमको जान से मारे बिना नहीं छोड़ेंगे मौत के घाट उतार दिया गया ।
ये तो चंद बानगी भर लिख पा रहा हूँ ।
कुल मिलाकर संघर्ष के पांच वर्ष कब बीत गए और मूल्यांकन का समय एक बार फिर कब आ गया पता ही नही चला ।
हिसाब किताब की बराबरी का समय सन्निकट है ।
""""""""हर लाठी ताबूत की कील बनेगी ।""""
इतिहास अपने आप को दोहराता है ।
जो स्थिति दिसम्बर 2011 में थी लगभग वही स्थिति आज दिसम्बर 2016 में बनती दिखाई पड़ रही है ।
72825 शिक्षक भर्ती,172000 शिक्षा मित्रों का समायोजन ,29334 गणित विज्ञान समेत अकेडमिक मेरिट से की गयी सूबे की लगभग 80000 शिक्षकों की भर्ती माननीय उच्च न्यायालय से निपटकर कर सुप्रीम कोर्ट पहुँच चुकी है ।
गणित विज्ञान मसले पर शीघ्र ही सुनवाई संभावित है ।
इस मसले पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई एवं तैयारी हेतु अग्रिम रणनीति तय करने के लिये एक प्रदेश स्तरीय मीटिंग का आयोजन परसों दिनांक 11 दिसम्बर 2016 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे चंद्रशेखर आजाद पार्क इलाहाबाद में किया जा रहा है ।जिसमें 29334 गणित विज्ञान शिक्षक भर्ती समेत अन्य समस्त भरतियों के टेट मेरिट समर्थकों की उपस्थिति सादर प्रार्थनीय है ।
"इलाहबाद मीटिंग"
दिनांक 11 दिसम्बर 2016
दिन रविवार
स्थान चंद्रशेखर आजाद पार्क
समय 11 बजे
किसी भी जानकारी के लिए आप निम्न नम्बरों पर संपर्क कर सकते हैं
योगेंद्र यादव 8115546070
शक्ति पाठक 8400857884
अखिलेश पांडेय 9454950950
संघर्ष जारी रहेगा ।हर असत्य और अन्याय के खिलाफ सदैव की भांति .............
आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वाश है कि परमपिता की अनुकंपा से यह मुकाम पर पहुंचेगा सदैव की भांति ....
आप के स्नेह और आशीर्वाद का आकांक्षी ........
आपका
एस के पाठक
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates