latest updates

latest updates

TGT RESULT: टीजीटी 2013 संस्कृत व टीजीटी उर्दू का परिणाम जारी

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने प्रवक्ता 2013 संस्कृत व स्नातक शिक्षक (टीजीटी) उर्दू का अंतिम परिणाम बुधवार को जारी कर दिया है।
चयन बोर्ड ने सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है, उनके विद्यालयों का आवंटन अब मेरिट के अनुसार अभ्यर्थियों के सामने ही होगा। इसलिए तय तारीख और समय पर अभ्यर्थियों को बुलाया है। 10 जनवरी से नई शुरुआत होने जा रही है।

चयन बोर्ड ने टीजीटी 2013 उर्दू का अंतिम परिणाम जारी किया है। सचिव रूबी सिंह ने बताया कि इसके बालक संवर्ग में 10 सामान्य, छह पिछड़ी जाति एवं तीन अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। इसी विषय के बालिका संवर्ग में तीन सामान्य एवं पांच पिछड़ी जाति की युवती चयनित हुई हैं। इन सभी को 10 जनवरी को अपरान्ह तीन बजे चयन बोर्ड कार्यालय बुलाया गया है। इसी तरह प्रवक्ता संस्कृत के अंतिम परिणाम में बालक संवर्ग में 48 सामान्य, 25 पिछड़ी जाति, 21 अनुसूचित जाति एवं बालिका संवर्ग में पांच सामान्य, एक पिछड़ी जाति व तीन अनुसूचित जाति का चयन हुआ है।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates