पिछले वर्ष का जाना और नववर्ष का आना निश्चित रूप से सभी रुकावटों को त्याग कर आगे जाने का आगाज है। 2 जनवरी को टेट मोर्चा की मीटिंग हुई लगातार बदल रही परिस्तिथियों के आधार पर आगामी योजनाएं बनाई गई।
इसके बाद विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात हुई सब समझाया गया, अधिकारियों ने भी कहा कि आज के दिन हमें सबका काम करने का ही सरकार से आदेश हुआ है तब उन्होंने कहा कल सुबह 10बजे अपनी बात को विस्तार पूर्वक लिखित रूप में दीजिये।
अगले दिन अर्थात आज 4 जनवरी को सुबह मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, डायरेक्टर बेसिक, आदि सभी को लगभग 90पेज का ज्ञापन दिया गया (5पेज का पत्र और 84पेज का सरकार का ही काउंटर)। इसके बाद आज दोपहर में आपके ज्ञापन के ऊपर संजय सिन्हा नामित लेटर जोड़कर लखनऊ से विशेष मेसेंजर द्वारा इलाहाबाद को भेज दिया गया।
आज लेटर जरूर यहाँ इलाहाबाद में रिसीव नही हुआ है किंतु 4 जनवरी का लेटर कल हर हाल में रिसीव होगा व् अग्रिम कारवाही भी होगी। आज आस-पास के कई साथी निदेशालय में उपस्तिथ थे अर्थात आपका जो शांति बैठक (धरना) था वह आज से ही प्रारम्भ हो गया है जिसमे आप कल 5जनवरी को अपनी सहभागिता अवश्य करें।
आदर्श चुनाव आचार सहिंता आज से लागू हो चुकी है यह डरने का विषय नही बल्कि नियमतः चलने का विषय है। आप शांति पूर्वक या मौन रहकर किन्तु अपनी उपस्तिथि अधिकारियों के समक्ष अवश्य दर्ज कराएँ। आचार सहिंता उपरांत मुख्यमंत्री/मंत्री/मंत्रिमंडल/कैबिनेट आदि नवीन घोषणाओं हेतु अधिकार विहीन होते है ना की अधिकारी।
शेष शुभ
आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- 72825 भर्ती : काश मायावती भर्ती कर जाती तो १०९ जनरल मेल और १०६ obc मेल नौकरी कर रहा होता
- ये ऐसे points है जिस पर ओल्ड ऐड आसानी से रद्द हो सकता है .........
- 12 जनवरी तक सर्दी के अवकाश को लेकर संदेह
- 29334 शिक्षक भर्ती में चयन/ नियुक्ति प्रक्रिया को तत्काल स्थगति करने के सन्दर्भ में सचिव बेसिक शिक्षा को पत्र दुर्गेश प्रताप सिंह की कलम से
इसके बाद विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात हुई सब समझाया गया, अधिकारियों ने भी कहा कि आज के दिन हमें सबका काम करने का ही सरकार से आदेश हुआ है तब उन्होंने कहा कल सुबह 10बजे अपनी बात को विस्तार पूर्वक लिखित रूप में दीजिये।
अगले दिन अर्थात आज 4 जनवरी को सुबह मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, डायरेक्टर बेसिक, आदि सभी को लगभग 90पेज का ज्ञापन दिया गया (5पेज का पत्र और 84पेज का सरकार का ही काउंटर)। इसके बाद आज दोपहर में आपके ज्ञापन के ऊपर संजय सिन्हा नामित लेटर जोड़कर लखनऊ से विशेष मेसेंजर द्वारा इलाहाबाद को भेज दिया गया।
आज लेटर जरूर यहाँ इलाहाबाद में रिसीव नही हुआ है किंतु 4 जनवरी का लेटर कल हर हाल में रिसीव होगा व् अग्रिम कारवाही भी होगी। आज आस-पास के कई साथी निदेशालय में उपस्तिथ थे अर्थात आपका जो शांति बैठक (धरना) था वह आज से ही प्रारम्भ हो गया है जिसमे आप कल 5जनवरी को अपनी सहभागिता अवश्य करें।
आदर्श चुनाव आचार सहिंता आज से लागू हो चुकी है यह डरने का विषय नही बल्कि नियमतः चलने का विषय है। आप शांति पूर्वक या मौन रहकर किन्तु अपनी उपस्तिथि अधिकारियों के समक्ष अवश्य दर्ज कराएँ। आचार सहिंता उपरांत मुख्यमंत्री/मंत्री/मंत्रिमंडल/कैबिनेट आदि नवीन घोषणाओं हेतु अधिकार विहीन होते है ना की अधिकारी।
- 2016 क्या खोया क्या पाया????वर्ष 2016 हमारे लिए अत्यंत दुःखदायी रहा : पूर्णेश शुक्ल(महाकाल)
- 12460 अध्यापको की नियुक्ति के सम्बन्ध में समय सारिणी
- 15 तक भरें 29334 गणित विज्ञान भर्ती के अवशेष पद, सचिव ने आदेश किया जारी
- UPTET 2016: टीईटी -16 में अंग्रेजी के 8 प्रश्नों पर आपत्ति
शेष शुभ
आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
बीएड/टेट उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा
उत्तर प्रदेश
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines