Breaking Posts

Top Post Ad

खंड शिक्षाधिकारियों को विवरण प्रस्तुत न होने से होली पर वेतन मिलने की संभावना कम

रायबरेली : खंड शिक्षाधिकारियों को बोनस व डीए के देयक उपलब्ध कराने के लिए बीएसए कार्यालय से कई बार अवगत कराया गया, लेकिन विवरण प्रस्तुत न होने से होली पर वेतन मिलने की संभावना कम हो गयी है।
बीएसए ने इस पर दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
विकास खंड क्षेत्र बछरावां, सरेनी, लालगंज, राही, हरचंदपुर, महाराजगंज, शिवगढ, छतोह, गौरा, डीह व ऊंचाहार के खंड शिक्षाधिकारियों को कई बार फरवरी में माह के अंत तक देयक का विवरण उपलब्ध कराने को कहा था, लेकिन इन विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारी ऐसा नहीं कर सके। बीएसए जीएस निरंजन ने बताया कि डीएम के आदेशानुसार 16 मार्च तक लेखाधिकारियों को सभी प्रपत्रों सहित विवरण कोषागार में देना है। लेकिन आयकर प्रपत्र भी उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। 126 लाख 66 हजार रुपए से होगी परीक्षा 1परिषदीय स्कूलों की परीक्षा के लिए बजट आवंटित कर दिया गया है। 26 लाख 66 हजार 620 रुपए में परीक्षा संपन्न करायी जाएगी। पेपर डायट में बनेंगे तथा धनराशि पेपर के मुद्रण व क्रय में खर्च की जाएगी। जिले में 2 लाख से अधिक बच्चों की परिषदीय परीक्षा होनी है। कक्षा 2 से 5 तक के छात्र के लिए 2 रुपए 5 पैसे में पेपर तथा 7 रुपए 50 पैसे कापी पर खर्च होंगे। कक्ष 6 से 8 तक छात्रों के लिए पेपर में 5 रुपए तथा उत्तर पुस्तिका पर 15 रुपए खर्च किए जाएंगे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook