Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बैंक चेक में खेल करने पर बीएसए के खिलाफ डीएम ने तैयार की रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, रायबरेली : सर्व शिक्षा अभियान सहित कई योजनाओं के चेक में खेल करने पर बीएसए के खिलाफ डीएम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। यह रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी वहीं सर्व शिक्षा अभियान के निदेशक पहले ही बीएसए को निलंबित करने के लिए सचिव को रिपोर्ट दे चुके हैं।
जिले में सर्व शिक्षा अभियान, स्कूलों में लैब बनाने, आरटीआइ मेला, पाठय पुस्तक के वितरण सहित 14 योजनाओं में हस्ताक्षर न होने से पैसा लैप्स हो गया है। हस्ताक्षर बीएसए ने नहीं किए जबकि कई बार अधिकारियों ने इस पर निर्देश दिए हाल ही में सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बीएसए के खिलाफ 100 पन्नों के साक्ष्य दिए थे। जिस पर डीएम ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया था। अब डीएम ने रिपोर्ट तैयार कर ली है।
बजट भी नहीं किया पेश 1सर्व शिक्षा अभियान के तहत 2017 का बजट भी बीएसए ने पेश नहीं किया इस पर निदेशक वेदपति मिश्र ने बेसिक शिक्षा सचिव को रिपोर्ट दी है कि बीएसए को लापरवाही के कारण निलंबित कर दिया जाए। निदेशक ने बताया कि कई बार मौखिक व लिखित रूप से बीएसए को बजट के बारे में अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं गयी।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts