बीएसए की मनमानी के खिलाफ मंत्री से मिले शिक्षक

गोंडा: शिक्षक समस्याओं को लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने समाज कल्याण मंत्री से मुलाकात की। इसमें बीएसए द्वारा की जा रही मनमानी पर रोक लगाने की मांग की।
जिलाध्यक्ष अशोक ¨सह ने कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी नियमों को ताक पर रखकर बिना स्पष्टीकरण व नोटिस के एकतरफा कार्रवाई कर रहे हैं। चिन्हित स्कूलों का निरीक्षण करके अध्यापकों का उत्पीड़न किया जा रहा है। जिलामंत्री विनय तिवारी ने कहा कि चुनाव से पहले स्थानांतरण के लिए आवेदन मांगे गए थे। काउंसि¨लग भी कराई गई लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण प्रक्रिया पर रोक लगा दिया गया। अब उस पर दोबारा से कार्रवाई की जाए। जिससे शिक्षक समस्या का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि मंत्री ने सभी ¨बदुओं के निस्तारण का आश्वासन दिया है। जांच कराकर मामले में जल्द कार्रवाई कराने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्रवाई न होने पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines