NCTE काउंटर : 72825 से चयनित साथी बिल्कुल भी चिंता न करे : राकेश यादव

मित्रों ncte ने जो हलाफनाफा हाइकोर्ट में लगाया था वही यहां भी लगा रही है तो इसमें गलत क्या है?|
 एक बात फिर आप सबको clear कर दूँ कि बेसिक विभाग में किसी भी नियुक्ति हेतु योग्यता निर्धारण करने का अधिकार करने का है,परंतु सिलेक्शन का क्राइटेरिया निर्धारित करने अधिकार राज्यो के पास छोड़ा है।
इसी अधिकार(weitage should be given) का इस्तेमाल करके तत्कालीन सरकार ने 100% टेट के मार्क्स( weitage देकर) को नियुक्ति का अधिकार बनाया था। अब आते है कि ncte के लगाए गए हलफनामे को तो ncte ने कुछ लोगो को फायदा पहुँचाने हेतु बड़ी चालाकी से इलाहाबाद हाई कोर्ट के संवैधानिक पीठ के फैसले को छुपा लिया।जस्टिस अम्बवानी जी,साही जी और बघेल सर ने आर्डर साफ़ तौर ये क्लियर कर दिया है कि अब ncte के पैरा 9b के द्वारा weitage राज्यों के लिए बाध्यकारी हो चुका है।अब ये देखना है कि मा0 सुप्रीम कोर्ट राज्यो से किस प्रकार इलाहाबाद हाई कोर्ट के आर्डर पालन करवाती है।ncte के काउंटर से एक बात तो clear हो गया कि बिना टेट के कोई भी शिक्षक नही रहेगा किसी राज्य में। इसलिए 72825 से चयनित साथी बिल्कुल भी चिंता में डूबकर छुट्टियों का मजा खराब न करे।वैसे भी वर्तमान सरकार ने आप सबके लिए कसर नही छोड़ रही है? हमारे अचयनित साथी बिलकुल भी इस काउंटर से परेसान न,आप सबको इस काउंटर से बहुत कुछ मिलने जा रहा है।बस ऑर्डर का इंतजार कीजिये। राकेश यादव
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines