15 वे,16 वे संसोधन से होने वाली भर्तियों के संदर्भ में ncte ने एफीडेविट किया फाइल जानिए क्या है विशेष

साथियो नमस्कार। आज सुप्रीम कोर्ट में अपने केस से सम्बंधित बंच मैटर में विशेष रूप से 15 वे,16 वे संसोधन से होने वाली भर्तियों के संदर्भ में ncte ने एफीडेविट फ़ाइल किया है। जैसा की सुप्रीम कोर्ट ने 11 जुलाई 2011 के ncte के नोटीफिकेशन के पैरा 9 b के "शुड बी गिवेन the वेटेज आफ टी ई टी स्कोर इन द रिक्रूटमेंट
प्रोसेस"पैराग्राफ की व्याख्या करने के लिए कहा था। ncte ने 48 पेज के काउंटर एफीडेविट में 35वे पेज में 11 जुलाई 2011 का पूरा नोटीफिकेशन कोड कर दिया गया है लेकिन इसकी कोई उपयुक्त व्याख्या नही की गयी है। अर्थात जिसके लिए एफीडेविट माँगा गया था वह ncet द्वारा स्पष्ट नही किया गया है। इसलिए परिस्थितियां अभी भी वही है। अब देखना यह होगा की माननीय कोर्ट इस शपथ पत्र के आधार पर पैरा 9b की हाईकोर्ट के निर्णय के आधार पर स्वयं व्याख्या करते है या ncet को पुनः शपथ पत्र फ़ाइल करने के लिए कोई निर्देश देते है। आप लोगो को आश्वस्त करना चाहता हूँ की हम लोग कोर्ट गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है आप सभी साथी परेशान ना हो ग्रीष्म अवकाश का आनंद उठाइये। शेष अपडेट बाद में। सादर धन्यवाद। सुजीत सिंह
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines