Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

NCTE का काउंटर ऐकेडमिक के फेवर में , BTC नेता अनिल मौर्या की FACEBOOK POST

बहुप्रतिक्षित NCTE का काउंटर आज लग चुका है ,,,काउंटर का अध्ययन करने पर ज्ञात हुआ है की NCTE ने अपने काउंटर मे यह बात साफ तौर पर मान ली है की 11 फरवरी 2011 की गाइडलाइन सिर्फ और सिर्फ टीईटी परीक्षा आयोजित करने के लिए जारी की गई थी,,।।
अब बात करते हैं टीईटी वेटेज से संबंधित तो यहाँ पर NCTE ने साफ बोला है की हमें बस न्यूनतम योग्यता तय करने का अधिकार मिला है और वो बस टीईटी परीक्षा पास करना है,,।। और टीईटी का वेटेज देना या न देना राज्य सरकार के अधिकार का मामला है ,,राज्य चाहे तो दे या न दे,,।। NCTE ने अपने पूरे काउंटर में यह कही नही लिखा की टीईटी का वेटेज देना राज्य पर बाध्यकारी है,,।। तो आखिर ऐकेडमिक भर्तीयो को यही तो चाहिये था की NCTE ये बोल दे की टीईटी वेटेज बाध्यकारी नही है और वही बात NCTE ने बोल दी है,,।। और कुछ महापुरुष ये बोल रहें है की कोर्ट के आदेश मे 2 सितम्बर की RTI का जवाब देना था जो NCTE ने नही दिया तो उन सभी महापुरुषों को ये बताना चाहूंगा कोर्ट आदेश कल शाम को अपलोड हुआ है और काउंटर कल ही तैयार हो गया था बस सिग्नेचर बाकी था सिक्रेटरी का,,।। और जो लोग कह रहें है NCTE ने साफ साफ नही लिखा तो उनके लिए एक बात ---कोर्ट की भाषा ऐसी ही होती है और NCTE अपनी ही गाइडलाइन को एक लाइन में कटघरे में नही खड़ा करेगी इसलिए उसने बोला वही है जो जज पूछना चाह रहा था बस सीधा नही बोला तो लोगों को लग रहा है काउंटर हमारे पक्ष में नही है जबकि ऐसा कुछ नही है,,।।कोई भी अपनी ही बनाई हुई चीज पर सवालिया निशान नही लगाता,।। कुछ ऐकेडमिक भर्तीयों के पैरवी कर्ता जब से सुनवाई हुई थी उस दिन से लेकर आज तक अजीबोगरीब पोस्ट डाल कर लोगों को भ्रमित कर रहें है कभी कहते है हम जीत गये कभी कहतें है अभी आदेश आने दो,,,कभी कहते है NCTE का काउंटर हमारे पक्ष में कभी कहते है कुछ साफ नही लिखा ,,,,,दरसल इनको अपने काम पर न तो खुद भरोसा है और न ही ये करना चाहते है इनकी बातों का कोई वजूद नही है बस बिन पेंदी के लोटे वाली हालत है,,।। फिलहाल NCTE का काउंटर ऐकेडमिक के फेवर में है और अब आप सब बस आदेश का इंतज़ार करें जीत ऐकेडमिक की ही होगी,,।। और इसके बाद भी अगर किसी गधे और पागल ऐकेडमिक वाले को भरोसा न हो तो वो अपना सर पीट ले और फिर भी दिल न भरे तो छाती भी पीट ले पर मेरा सर न खाये,,।। धन्यवाद जै माँ अम्बे आपका अनिल मौर्या
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates