नौकरी देगा पंचायती राज विभाग, बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए तैयारी शुरू

बरेली : केंद्र व प्रदेश सरकार ने बेरोजगारों को नौकरी देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। पहल स्वच्छता अभियान के जरिये की गई है। इस अभियान के तहत बरेली में 350 स्वच्छता वक्ताओं का चयन होगा, जिन्हें प्रतिदिन के हिसाब से मेहनताना दिया जाएगा।
1 दिसंबर तक बरेली में 1.22 लाख शौचालयों का निर्माण किया जाना है। कुल संख्या के आधे गांव भी ओडीएफ होने हैं। इसके लिए लोगों को जागरूक करना जरूरी है। यह काम हर गांव में दो या तीन स्वच्छता वक्ता करेंगे। वे लोगों को समझाएंगे कि खुले में शौच से क्या नुकसान हैं और शौचालय बनवाने से क्या फायदे हैं। प्रथम चरण 350 वक्ताओं की भर्ती होगी। उन्हें प्रतिदिन 230 रुपये दिए जाएंगे। विभाग ने इसके लिए लोगों से आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ब्लाक समन्वयक भी रखे जाएंगे: हर ब्लाक में स्वच्छता के लिए एक ब्लाक समन्वयक भी रखा जाएगा। इसके लिए 15 युवाओं की आवश्यकता है। विभाग इसके लिए दस हजार रुपये मानदेय देगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines