Breaking Posts

Top Post Ad

बायोमीट्रिक मशीन से ही रुकेगी शिक्षकों की लेटलतीफी

इटावा। स्कूलों में अध्यापकों की लेटलतीफी रोकने के लिए ही बायोमीट्रिक मशीनें लगाई गई हैं। कई स्कूलों में बायोमीट्कि मशीनें भी लग चुकी हैं। अभी तक स्कूलों में अध्यापक रजिस्टर में ही हाजिरी लगाते हैं।
इससे उनकी लेटलतीफी नहीं पता चलती। कई अध्यापक बिना बताए छुट्टी पर चले जाते हैं। इसके बाद वह लौटकर हाजिरी लगा देते हैं। बायोमीट्रिक मशीनें लगने से लेटलतीफी पर अंकुश लग जाएगा।
  जिले में 1775 परिषदीय विद्यालय हैं। इसमें 1238 प्राथमिक तथा 537 उच्च प्राथमिक विद्यालय संचालित हैं। एक ही परिसर में संचालित होने वाले प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एक ही बायोमैट्रिक मशीन लगाई जाएगी। इस आधार पर कुल 1486 परिषदीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी। 290 स्थान ऐसे हैं जहां एक ही परिसर में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल संचालित हैं। बायोमीट्रिक मशीन लगाने का कार्य जनसेवा केंद्रों के संचालकों को सौंपा गया है। बीएसए विभाग में बायोमीट्रिक हाजिरी का कार्य देख रहे एमएसआई इंचार्ज विकास सक्सेना ने बताया कि मशीन लगने से पूर्व विद्यालय के सभी शिक्षकाें का रजिस्ट्रेशन होगा। इसके लिए उन्हें एक फार्म भरना होगा जिसमें अपना आधार नंबर देना होगा। उसी आधार नंबर को मशीन से लिंक कर दिया जाएगा। फार्म में अंकित फोन नंबर मशीन से जुड़ने पर तुरंत शिक्षक को एक कोड मिल जाएगा। बस उस कोड को डालने के बाद अंगूठा लगाकर हाजिरी दर्ज करानी होगी। इस संबंध में बीएसए ओपी सिंह ने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में बायोमीट्रिक मशीन लगने का कार्य शुरू हो गया है। एक महीने में सभी परिषदीय स्कूल बायोमीट्रिक हाजिरी लगाना शुरू हो जाएगा।

अब तक ये विद्यालय हो चुके हैं रजिस्टर्ड
उच्च प्राथमिक विद्यालय कांधनी, प्राथमिक विद्यालय बहारपुर, प्राथमिक विद्यालय बदकनशाहपुर, प्राथमिक विद्यालय खरदूली, प्राथमिक विद्यालय भरतपुर कलां, प्राथमिक विद्यालय शेखूपुर पचार, प्राथमिक विद्यालय भरतपुर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय कुदरैल, प्राथमिक विद्यालय पुरैला।

ई-टीम ने किया अवलोकन
इटावा।  ग्राम पंचायत कांधनी  में घोषित आदर्श प्राथमिक विद्यालय में ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर शरद यादव, सीएससी जिला प्रबंधक देवेंद्र सिंह बघेल एवं उनकी टीम ने विद्यालय में लगी बायोमीट्रिक डिवाइस का अवलोकन किया। यह विद्यालय जनपद का आदर्श विद्यालय है। इस विद्यालय में बायोमीट्रिक डिवाइस से विद्यालय के सभी अध्यापकों की उपस्थिति दर्ज होनी शुरू हो गई है। बायोमीट्रिक डिवाइस का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook