शिक्षामित्रों केस अपडेट : कितने लोगों को मिलेगा फायदा और होगा नुकसान ? सबसे ज्यादा कहां होगा प्रभाव ?

शिक्षामित्रों के केस क्या अपडेट है ?
शिक्षामित्रों के केस का अपडेट सुप्रीम कोर्ट को देना है। वहां मामला चल रहा है। सभी साक्ष्यों के आधार पर फैसला शिक्षामित्रों के ​विपक्ष में आएगा।
कितने लोगों को मिलेगा फायदा और होगा नुकसान ?
पूरे प्रदेश से 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों का समायोजन हुआ था। वर्ष 2015 में इसके खिलाफ टीईटी मोर्चा ने आवाज उठाई थी। हाईकोर्ट इलाहाबाद ने इस पर सरकार से जवाब मांगा। 27 जुलाई 2015 को यूपी सरकार ने हाईकोर्ट को जो तर्क बताया उससे कोर्ट सहमत नहीं हुआ। कोर्ट ने निरस्त कर दिया। मामला अब सु्प्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है। 1 लाख 72 हजार शिक्षामित्रों को नुकसान होगा। वहीं लगभग 3 लाख से अधिक टीईटी उत्तीर्ण को फायदा होगा।
कब तक आ सकता है फैसला ?
सब कुछ हो चुका है। जुलाई के अंतिम में कोर्ट का फैसला आ सकता है। जो टीईटी उत्तीर्णों के हित में होगा। पूर्ववर्ती यूपी सरकार को इस मसले में हाईकोर्ट से फटकार लग चुकी है।
यह भी पढ़ें :
बीटीसी टीईटी के प्रदेश अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह ने कई सवालों का जवाब दिया और जीत पर हामी भरी।


फैसला कब तक आ सकता है?
शिक्षामित्रों के हित में फैसला नहीं आने वाला। यह फैसला जुलाई के अंत तक आ जाएगा। उम्मीद है कि उसके पहले भी फैसला आ जाए।
सबसे ज्यादा कहां होगा प्रभाव ?
आगरा में कुल 2900 शिक्षामित्रों का समायोजन है। इलाहाबाद के बाद आगरा में सबसे ज्यादा समायोजन हुआ था। इससे सबसे ज्यादा प्रभाव आगरा में पड़ेगा।
बीटीसी टीईटी की संख्या कितनी है ?
लगभग 40 हजार है। जिसमें आगरा 2000, बरेली 1000, अलीगढ़ 1000 और मथुरा से 1500 हैं बाकि पूरे प्रदेश से संख्या है।
जुलाई के बाद फैसला आने पर शिक्षामित्रों पर क्या असर पड़ेगा
जुलाई के बाद फैसला आने से शिक्षामित्रों को कुछ और महीने का समय मिल जाएगा। जिस दौरान सरकार विज्ञापन निकालकर नियुक्ति करेगी तक के लिए उन्हे समय दिया जा सकता है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines