समायोजन रदद होने के सदमे में शिक्षामित्र ने जहर खाया, हालत गंभीर

धामपुर। गांव हकीमपुर मेघा के प्राइमरी स्कूल में शिक्षामित्र ने समायोजन रद्द होने के सदमे में जहर खाकर जान देने का प्रयास किया। गंभीर हालत में परिजनों ने उसे मुरादाबाद अस्पताल में भर्ती कराया है।
स्योहारा थाने के गांव चकनपुरी निवासी एवं अल्हैपुर ब्लाक में एनपीआरसी के पद पर कार्यरत अमरीश कुमार ने बताया कि उनका भाई संजीव कुुमार गांव के ही प्राइमरी स्कूल में ही शिक्षामित्र है। सरकार की ओर से संजीव कुमार का सहायक शिक्षक के पद पर समायोजन हो गया था। वर्तमान में संजीव अल्हैपुर ब्लाक के हकीमपुर मेघा गांव के प्राइमरी स्कूल में तैनात है। आरोप है कि जब से कोर्ट ने समायोजन रद्द किया है, तब से वह तनाव में है। आरोप है कि सोमवार की दोपहर संजीव ने जहर खा लिया। जब परिजनों को पता लगा तो उनमें हड़कंप मच गया है। हालत बिगड़ने पर पहले तो परिजनों ने संजीव को स्थानीय डाक्टरों से उपचार कराया। मगर, सुधार न होने पर परिजन उसे मुरादाबाद के निजी अस्पताल में ले गए है।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines