Breaking Posts

Top Post Ad

D.EL.ED: डीएलएड 2017 के लिए एक लाख 81 हजार पंजीकरण: 14 तक जमा कर सकते हैं ऑनलाइन शुल्क, 16 तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन भी, अभी 62 हजार दावेदार

इलाहाबाद1डीएलएड (पूर्व बीटीसी) 2017 के लिए गुरुवार को पंजीकरण का कार्य पूरा हो गया है। बीते दो अगस्त से अंतिम तारीख तक एक लाख 81 हजार 310 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है।
ऑनलाइन शुल्क व आवेदन पूरा करने की मियाद अभी बाकी है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव ने एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष की आयु सीमा पूरी करने वाले और एक जुलाई 2016 को अधिकतम 35 वर्ष पूरा करने वाले अभ्यर्थी दावेदारी करने का मौका दिया था।1शासन डीएलएड सत्र 2016 को शून्य घोषित कर चुका है। यह कदम शिक्षक बनने के प्रशिक्षण कार्यक्रम को नियमित करने के तहत उठाया गया। 1 ऐसे में शासन ने बीते 28 जुलाई को संशोधित आदेश जारी किया। इसमें कहा गया है कि बीते पांच जुलाई को जारी विज्ञप्ति के क्रम में जिन अभ्यर्थियों ने डीएलएड 2016 के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है उनके आवेदन 2017 सत्र के लिए मान्य होंगे। उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं है। दो अगस्त से केवल वही अभ्यर्थी नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करें जिनकी उम्र एक जुलाई 2017 को 18 वर्ष पूरा हुई है। ऑनलाइन पंजीकरण दो अगस्त दोपहर बाद से शुरू हुआ और गुरुवार शाम छह बजे पूरा हो गया। इसमें एक लाख 81 हजार 310 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। आवेदन शुल्क 14 अगस्त तक ऑनलाइन जमा होगा, वहीं ऑनलाइन आवेदन पूरा करके आवेदन पत्र का प्रिंट 16 अगस्त को शाम छह बजे तक निकाल सकते हैं। 1गुरुवार तक 62 हजार 60 अभ्यर्थियों ने शुल्क के साथ आवेदन कर दिया है। यह संख्या आगे और बढ़ने के आसार हैं। परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव डा. सुत्ता सिंह ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में नियमानुसार संशोधन 18 अगस्त को अपरान्ह से 21 अगस्त शाम छह बजे तक होंगे। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद काउंसिलिंग कराकर प्रवेश दिए जाएंगे। इस बार काउंसिलिंग ऑनलाइन कराने का निर्णय पहले ही हो चुका है। प्रशिक्षण के संबंध में विस्तृत निर्देश परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव की वेबसाइट पर दर्ज हैं, जिसे अभ्यर्थी देख सकते हैं। 2017 के प्रशिक्षण सत्र में प्रवेश के लिए सीटों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो गई है। पहले चरण जुलाई में करीब छह लाख आवेदन हो चुके हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

No comments:

Post a Comment

Facebook