shikshamitra news: अध्यादेश लाकर योगी सरकार बचाये शिक्षामित्रों का खोया मान-सम्मान,पूरा करे अपना चुनावी वादा

अमर उजाला ब्यूरो फैजाबाद। सरकार अध्यादेश लाकर शिक्षा मित्रों का समायोजन बचाये। इसके लिए शिक्षा मित्र सरकार के साथ सहयोग करने को तैयार हैं। समायोजन, लाखों शिक्षा मित्रों व उनके परिवार के भविष्य से जुड़ा मामला है।

समायोजन के मुद्दे पर अध्यादेश के अलावा कोई भी शर्त संगठन को मंजूर नहीं है।
यह बात दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मपाल यादव ने जिला कार्यसमिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए रविवार को गुलाबबाड़ी में कहा। कहा कि संगठन ने धरना-प्रदर्शन मुख्यमंत्री की पहल पर स्थगित किया है। उनके अनुरोध पर ही शिक्षा मित्र विद्यालयों में शिक्षण कार्य भी कर रहे हैं। बृजेश यादव व अर्जुन भारती ने कहा कि समायोजन शिक्षा मित्रों का हक है। इसके लिए शिक्षा मित्रों ने 17 साल प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षण कार्य किया है, शिक्षा मित्रों ने स्नातक स्तर पर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से बीटीसी प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है। यदि सरकार शिक्षा मित्रों के साथ खिलवाड़ करती है तो संगठन फिर से सड़कों पर आंदोलन करने को बाध्य होगा। बैठक में आदित्य तिवारी, विजय पाल, शिवपूजन यादव, शिवराज यादव, बंशीलाल आदि मौजदू रहे।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines