शामली। राजकीय कॉलेजों के शिक्षक-शिक्षिकाओं का स्थानांतरण इस बार ऑनलाइन
प्रक्रिया के द्वारा होगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शिक्षकों से ऑनलाइन
आवेदन मांगे हैं। सोमवार से ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया प्रारंभ हो
जाएगी। इच्छुक शिक्षक-शिक्षिका 21 मई तक आवेदन कर सकते हैं।
जनपद के 11
राजकीय स्कूल कॉलेजों में लगभग 48 शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात हैं।
स्थानांतरण के बाद शिक्षकों की 11 जून तक तैनाती हो जाएगी।
इस बार
राजकीय स्कूल कॉलेजों के शिक्षकों के स्थानांतरण के लिए माध्यमिक शिक्षा
परिषद ने ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू की है। एनआइसी द्वारा वेबसाइट पर उपलब्ध
कराए गए पेज पर जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालयों की सूची व
शिक्षकों के रिक्त पदों की संख्या का ब्योरा फीड करा दिया गया है। शिक्षकों
के ऑनलाइन आवेदन करने के बाद सभी आवेदन पत्रों को पूर्ण कर डीआईओएस के
डिजिटल हस्तारक्षर से लॉक करना होगा। ऑनलाइन आवेदन भरने की प्रक्रिया 14 मई
से प्रारंभ होकर 21 मई तक चलेगी। एक 1 जून तक अपर शिक्षा निदेशक शिक्षक
शिक्षिकाओं का स्थानांतरण आदेश जारी करेगा। दो जून से 11 जून के बीच
स्थानांतरित किए गए शिक्षकों को कार्यमुक्त होकर अपनी नवीन तैनाती के लिए
कॉलेज में पहुंचना होगा। संयुक्त शिक्षा निदेशक सहारनपुर अनिल कुमार
चतुर्वेदी ने डीआईओएस को पत्र भेजकर सभी कार्रवाई समय रहते पूरी करने के
निर्देश दिए हैं।
दो चरणों में पूरा होगा ऑनलाइन आवेदन पत्र
शिक्षक-शिक्षिका
द्वारा भरा जाने वाला ऑनलाइन आवेदन पत्र दो चरणों में पूूरा होगा, जिसमें
पहले चरण में अभ्यर्थी वेबसाइट खोलेगा। वेबसाइट पर माध्यमिक शिक्षा ऑनलाइन
स्थानांतरण प्रणाली 2018 प्रदर्शित होगी। प्रथम चरण में आवेदक पंजीकरण
करेगा और दूसरे चरण में आवेदक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करेगा। आवेदक को पंजीकरण
कराते समय जनपद का नाम, कॉलेज का नाम, पदनाम, विषय का चयन, अपना नाम,
मोबाइल नंबर अंकित कर सबमिट करना होगा। सबमिट करने के बाद आवेदक का पंजीकरण
और ओटीपी नंबर उसके मोबाइल पर प्राप्त होगा। यही उसका पहला पासवर्ड होगा।
आवेदक को ओटीपी नंबर सुरक्षित रखना होगा, जिसके बाद आवेदक प्राप्त पंजीकरण
नंबर व पासवर्ड से आवेदन के लिए लॉगिन करेगा।
0 Comments