बेसिक शिक्षा विभाग : लिखित व साक्षात्कार के अंक के आधार पर बनेगी मेरिट

महराजगंज: जिले के 72 परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा देने के लिए कराए गए लिखित परीक्षा के बाद सोमवार व मंगलवार को शिक्षकों का साक्षात्कार होगा। 50 अंकों की लिखित के बाद 50 अंकों का साक्षात्कार होगा।
100 अंकों के पूर्णांक से शिक्षकों को मिले अंक के आधार पर शिक्षकों की मेरिट बनाते हुए उनकी तैनाती की जाएगी। बेसिक शिक्षा विभाग को 72 विद्यालयों के अंग्रेजी माध्यम से संचालित कराने के लिए प्रधानाध्यापक पद पर 72 व शिक्षक पद पर 288 शिक्षकों की आवश्यकता है, जिसके सापेक्ष पहले चरण में 119 शिक्षकों की तैनाती हो गई तथा 241 पद रिक्त हैं। दूसरे चरण के लिए कुल 356 शिक्षकों ने आवेदन किया था जिसमें 50 अंकों की हुई लिखित परीक्षा में कुल 317 शिक्षक मौजूद रहे, जबकि 39 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। विभाग ने शिक्षकों के चयन के लिए 50 अंक का साक्षात्कार कराने का निर्णय लिया है। 100 अंकों की इस परीक्षा में शिक्षकों की मेरिट बनेगी तथा बेहतर अंक के आधार पर रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों को भरा जाए। पटल सहायक संजय कुमार के मुताबिक क्रमांक संख्या एक से 200 तक का साक्षात्कार सोमवार को तथा क्रमांक 201 से 356 तक का साक्षात्कार मंगलवार को डायट पर सुबह 11 बजे से होगा। साक्षात्कार के बाद मेरिट के मुताबिक शिक्षकों से विकल्प लेकर उनकी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।

--------
शिक्षकों की कमीं दूर होने की संभावना:बीएसए

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जगदीश प्रसाद शुक्ल ने बताया कि अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय में शिक्षकों की कमीं दूर होने की संभावना है। साक्षात्कार होने के बाद लिखित व उसके अंक को जोड़ते हुए मेरिट बनेगी तथा उनसे विकल्प लिया जाएगा। साक्षात्कार संबंधी तैयारी पूरी कर ली गई है।