बीएड टेट संघर्ष के साथियों!
मुख्यमंत्री जी से वार्ता के उपरांत आपसे कुछ कहना चाहती हूं ...भाइयों /बहनों नि:संदेह क्रमशः 30 से निरंतर चल रहे धरने और राय दम्पति, राज बहादुर महोबा, नैपाल भाई तथा अन्य लोगों के आमरण अनशन को सरकार ने गम्भीरता से लिया ।
योगी जी अधिकांश समय गम्भीरता के साथ हमारे लिए रास्ता निकालने की बात कहते हुए आश्वस्त किये ।राज प्रताप से कहा कि इनके लिए अतिशीघ्र रास्ता निकलें ये अब कहां जायेंगे? प्राइमरी जूनियर कहीं भी किया जा सकता है? हमें मीटिंग का समय भी दिया लेकिन राज प्रताप नें आज के बजाय सोमवार का टाइम दिया है ।
एक बात स्पष्ट कह रही हूं नौकरी देने का मुख्यमंत्री का स्पष्ट रूझान है लेकिन अधिकारी इतना गुमराह किये हैं कि क्या बताऊं ।
तीन दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं जब इको मे दस हजार की भीङ होगी तो अधिकारी रास्ता ही नही आर्डर भी दिलाएंगे आप के दबाव में सरकार है अधिक भीङ लाकर और दबाव बनायें यकीन मानिए अब आपको नियुक्ति पाने से कोई नहीं रोक सकता है ।
हम बहने दिल से चाहती है बीएड टेट की नियुक्ति बस आप सबका साथ चाहिए ।
#रुखसानाखान