बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में 41556 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं। परिषद ने 20 मई को सभी 75 जिलों में 41556 सहायक भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। मंगलवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है, 28 अगस्त तक आवेदन किए जाएंगे।
परिषद ने मंगलवार को सभी जिलों में भर्ती के लिए रिक्त पदों की संख्या जारी की है। 31 अगस्त तक डाटा प्रोसेसिंग की जाएगी। 1 से 3 सितम्बर तक जिलों में काउंसलिंग की जाएगी। 5 सितम्बर शिक्षक दिवस पर चयनित अभ्यर्थियों को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति का तोहफा दिया जाएगा।
0 Comments