Breaking Posts

Top Post Ad

41556 शिक्षक भर्ती: सरकार की गलत नीति की वजह से हाई मेरिट रखने वालों को नहीं मिल सका गृह जनपद

जिला आवंटन प्रक्रिया में पीड़ित कई ऐसे लोग हैं जो हाई मेरिट के बाद भी दूर स्थित जिले में चयनित किये गए।
एक पीड़ित की जुबानी:
बहुत खुशी हुई कि लगभग 6000 लोगों का चयन कर दिया लेकिन मेरी क्या गलती है की मैं सामान्य वर्ग का 99 अंक लेकर भी जीवन भर अपने गृह जनपद से दूर रहूँ और दूसरा सामान्य वर्ग का 68 अंक लेकर अपने गृह जनपद में रहे,यहां तो आरक्षण भी नही मैं भी सामान्य वर्ग का और दूसरा भी सामान्य वर्ग का
आप सभी से जवाब चाहिए मेरा कसूर क्या है?
ज्यादा पढ़ाई करना?
क्या मुझे इस बात की सजा मिली की मैंने ज्यादा पढ़ाई की ज्यादा अंक लाया।
यहाँ बात नौकरी की नही है नौकरी सबको मिल रही मुद्दा ये है की क्या फायदा गुणवत्ता है।

No comments:

Post a Comment

Facebook