Breaking Posts

Top Post Ad

68500 शिक्षक भर्ती में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, परीक्षा में अनुपस्थित एवं फेल अभ्यथियों को जिला आवंटन से मचा हड़कंप, 14 जनपदों के सम्बन्धित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न दिए जाने सम्बन्धी आदेश जारी

68500 शिक्षक भर्ती में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा, परीक्षा में अनुपस्थित एवं फेल अभ्यथियों को जिला आवंटन से मचा हड़कंप, 14 जनपदों के सम्बन्धित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र न दिए जाने सम्बन्धी आदेश जारी
परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 68500 सहायक अध्यापकों की भर्ती के लिए सूबे में पहली बार कराई गई लिखित परीक्षा के परिणाम में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने दो ऐसे अभ्यर्थियों को सफल घोषित कर दिया जो परीक्षा में शामिल ही नहीं हुए थे। यही नहीं, परीक्षा में फेल कुल 23 अभ्यर्थियों को पास कर दिया गया। इन 23 में से 20 अभ्यर्थियों ने शिक्षक भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था और इन्हें जिलों का आवंटन भी हो गया। मंगलवार को गड़बड़ी का खुलासा होने के बाद विभाग में हड़कम्प मच गया।

आननफानन में जिन जिलों में इन 20 फेल अभ्यर्थियों को भेजा गया था वहां के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इन्हें नियुक्ति पत्र जारी करने से रोक दिया गया है। जिन जिलों में इन फेल अभ्यर्थियों का आवंटन हुआ था उनमें मैनपुरी, अलीगढ़, बाराबंकी, सीतापुर, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, बलरामपुर, मुरादाबाद, जौनपुर, चित्रकूट, बुलंदशहर, गोंडा और मेरठ शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Facebook