लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में 68500 सहायक
अध्यापकों की भर्ती को परीक्षार्थियों ने निरस्त करने की मांग की है।
उन्हें प्राप्त हुई स्कैन कॉपी में गड़बड़ियां उजागर हुई हैं।
शुक्रवार
को परीक्षा नियामक कार्यालय में एक साथ 39 परीक्षार्थियों की स्कैन कापियां
दिखाईं गईं। परीक्षार्थियों का आरोप है कि उनकी कॉपी में लिखे उत्तर को
बदल दिया गया है। पृष्ठ भी गायब करने की बात कही गई है। वहीं, एक दूसरे
परीक्षार्थी की कॉपी में पहले से लिखे उत्तर को ही गलत कर दिया गया है।
परीक्षार्थियों ने बताया कि उनके पास रखी कार्बन कॉपी और परीक्षा नियामक से
मिली स्कैन कॉपी में कई बदलाव हैं।
उन्होंने इस सब गड़बड़ियों के
चलते पूरी भर्ती प्रक्रिया को निरस्त करने की मांग की है। साथ ही स्कैन
कापियों को पूरे साक्ष्य के साथ शनिवार को शिक्षक भर्ती में गड़बड़ी की
जांच कर रही समिति के अध्यक्ष गन्ना सचिव संजय भूसरेड्डी को सौंपने का
निर्णय लिया है। बता दें कि इसके पहले हाईकोर्ट में परीक्षार्थी सोनिका
देवी के मामले की सुनवाई के दौरान कॉपी बदले जाने की पुष्टि हुई थी। इस
दौरान तत्कालीन सचिव परीक्षा नियामक डॉ. सुत्ता सिंह ने इस गलती को
स्वीकारा भी था।
0 Comments