Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एसएससी की कई और परीक्षाएं भी रहीं दागदार, सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारी चयन आयोग की सिर्फ दो परीक्षाओं में गड़बड़ियों के दिए सुबूत

लखनऊ : सीबीआइ ने सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारी चयन आयोग की सिर्फ दो परीक्षाओं में गड़बड़ियों के सुबूत दिए हैं, जबकि इस भर्ती संस्था की कई और परीक्षाओं में भी अनियमितताओं के मामले सामने आते रहे हैं। यहां तक कि केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की भर्ती भी आरोपों से अछूती नहीं रही।
एसटीएफ और सीबीआइ भी कई बार आयोग की भर्तियों में ठेका लेने वाले गिरोहों का पर्दाफाश कर चुकी हैं लेकिन, प्रक्रिया में सेंध लगाने वालों का नेटवर्क समाप्त नहीं किया जा सका। एसटीएफ ने गत मार्च माह में ही साल्वरों के सहारे ऑनलाइन परीक्षा पास कराने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश भी किया था। कर्मचारी चयन आयोग का क्षेत्रीय कार्यालय इलाहाबाद में है और इसके क्षेत्रधिकार में उत्तराखंड और बिहार भी आते हैं। आयोग की जिन परीक्षाओं कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा (सीजेएल) और कंबाइड हायर सेकेंड्री लेवल (सीएचएसएल)-2017 में गड़बड़ियों के आरोप लगे हैं, इनकी पूर्व में आयोजित परीक्षाएं भी पाक साफ नहीं रही हैं।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts