Breaking Posts

Top Post Ad

न्यायमूर्ति रंजन गोगोई सीजेआइ नियुक्त, प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र दो अक्टूबर को हो रहे सेवानिवृत्त

सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई (63) भारत के अगले प्रधान न्यायाधीश (सीजेआइ) होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जस्टिस रंजन गोगोई को अगला प्रधान न्यायाधीश नियुक्त किया है। वह प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के सेवानिवृत्त होने के बाद तीन अक्टूबर को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में पद संभालेंगे। जस्टिस दीपक मिश्र दो अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
जस्टिस रंजन गोगोई प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश हैं। चार वरिष्ठ न्यायाधीशों द्वारा प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्र की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने के लिए की गई प्रेस कांफ्रेंस में जस्टिस रंजन गोगोई भी शामिल थे।

No comments:

Post a Comment

Facebook