बागपत। दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने दिवंगत शिक्षामित्रों के परिवार की
आर्थिक सहायता के लिए 1.67 हजार रुपये इकट्ठा कर परिवार को सौंपे।
शिक्षामित्रों का सर्वोच्च न्यायालय ने समायोजना रद्द कर दिया तो छपरौली
में एक शिक्षामित्र ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या की। वहीं बड़ौत में एक
गहरा आघात पहुंचने पर मौत हो गई। बुधवार को दोनों दिवंगत शिक्षामित्रों के
परिवार को दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने आर्थिक सहायता के लिए 1.67 लाख
रुपये इकट्ठा कर दोनों परिवारों को 83500-83500 रुपये का चेक सौंपा। इस
दौरान जिला अध्यक्ष मईनुद्दीन, जिला संरक्षक कुशलता चौहान, जिला महामंत्री
सुभाष चंद, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तेजपाल धामा, विक्रांत त्यागी, शनि
पंवार, आदर्श रानी, ब्रह्मदत्त शर्मा, सूरज, अशोक, पुष्पेंद्र, दिलबाग सिंह
आदि रहे।
0 Comments