UP BOARD EXAM SCHEME: यूपी बोर्ड का परीक्षा कार्यक्रम अब अगले हफ्ते होगा जारी: उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा जल्द नई तारीख का करेंगे एलान, तैयारियां पूरी

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 का विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम अब शुक्रवार को जारी नहीं होगा। सारी तैयारियां पूरी होने के बाद अपरिहार्य कारणों से फिलहाल इसे टाल दिया गया है।
बोर्ड मुख्यालय के अनुसार अब यह अगले हफ्ते जारी होगा, उप मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री डॉ. दिनेश शर्मा नई तारीख का जल्द एलान करेंगे। 1माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की अगले वर्ष होने वाली परीक्षाएं सात फरवरी से होनी है। उप मुख्यमंत्री ने पिछले दिनों इम्तिहान शुरू होने की तारीख का खुद एलान किया है। इसके बाद से बोर्ड मुख्यालय पर विस्तृत कार्यक्रम बनाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार यह कार्य बोर्ड मुख्यालय ने तय समय में पूरा भी कर लिया है। इस बार परीक्षा में इंटर के 39 विषयों का एक प्रश्नपत्र होना है ऐसे में पूरा इम्तिहान 15 से 16 कार्य दिवस में ही सिमट रहा है। माना जा रहा है कि फरवरी 2019 माह के अंत या फिर मार्च के पहले हफ्ते में परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। उप मुख्यमंत्री को ही विस्तृत परीक्षा कार्यक्रम शुक्रवार को जारी करने की योजना तय हुई थी। बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं लेकिन, उसे अपरिहार्य कारणों से शुक्रवार को घोषित नहीं जा रहा है। 1 अब यह कार्यक्रम अगले सप्ताह जारी होने की उम्मीद है। अफसरों की मानें तो कार्यक्रम लखनऊ में ही जारी होगा। हालांकि पहले परीक्षा की तारीख का एलान लखनऊ व विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड मुख्यालय घोषित करता रहा है। सचिव ने कहा कि जल्द कार्यक्रम घोषित करने का कारण परीक्षार्थी उसी के हिसाब से अभी से तैयारी में जुट जाएं।हाईस्कूल व इंटर परीक्षा 2019 के लिए शुक्रवार को जारी होना था