इलाहाबाद : पीसीएस मेंस 2016 के परिणाम पर उप्र लोकसेवा आयोग यानि
यूपीपीएससी में अगले हफ्ते निर्णय लिया जाएगा, क्योंकि परिणाम तैयार करने
की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।
इघर नए सदस्यों की अक्टूबर में ही
नियुक्ति के मिले संकेत के बाद आगामी बैठक में ही परिणाम जारी करने पर
सहमति बनने के आसार हैं, जबकि सफल अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कराने की
तारीखें सदस्यों की नियुक्ति होने के बाद घोषित की जाएंगी, क्योंकि सदस्यों
से ही साक्षात्कार के बोर्ड बनेंगे।
पीसीएस (मुख्य) परीक्षा 2016 के परिणाम का इंतजार कर रहे करीब 12 हजार
अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए यूपीपीएससी ने इससे पहले सितंबर महीने में
तैयारी की थी लेकिन, सदस्यों की नियुक्ति न होने से रिजल्ट अटक गया। वही
स्थिति अब भी है। अगले हफ्ते अध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह यादव और एक सदस्य की
मौजूदगी में ही होने वाली बैठक में रिजल्ट जारी करने पर विचार हो सकता है।
सूत्रों का दावा है कि दिसंबर से पहले ही पीसीएस 2016 परीक्षा के तहत 633
पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर लेने की रणनीति यूपीपीएससी में बन रही
है। हालांकि अंतिम रूप से परिणाम शीर्ष कोर्ट के आदेश के अधीन ही रहेगा।
सचिव जगदीश का कहना है कि परिणाम अक्टूबर में देंगे लेकिन, तारीख आगामी
बैठक में तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि सदस्यों की नियुक्ति न हो पाना सबसे
बड़ी मजबूरी है।
0 Comments