Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

69000 सहायक शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने 16 प्रश्नों पर जताई आपत्ति, अधर में लटकी भर्ती

Allahabad News, इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी शिक्षक भर्ती यानी 69000 सहायक शिक्षक भर्ती पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं। लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों पर बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
अब तक 16 प्रश्नों पर अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराते हुए परीक्षा नियामक को साक्ष्य दिए हैं। जिस पर परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से नियुक्त विषय विशेषज्ञ जांच करेंगे और आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।
69000 सहायक शिक्षक भर्ती के प्रश्नों में अभी और आपत्तियों की संख्या अभी और बढ़ने की उम्मीद है। जिससे परीक्षा नियामक के ऊपर दबाव बढ़ना तय माना जा रहा है। यहां सबसे आश्चर्यजनक बात यह है कि इससे पहले हुई 68500 सहायक अध्यापक भर्ती में भी इसी तरह की समस्याओं से भर्ती बोर्ड को दो-चार होना पड़ा था। पहले टीईटी की परीक्षा में प्रश्नों के विवाद में लंबे समय तक अभ्यर्थियों व भर्ती को अधर में लटकाए रखा। फिर लिखित परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों ने भी बोर्ड की समस्या बढ़ा दी थी और मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा गया था।
इससे सबक लेने की बजाय परीक्षा नियामक की ओर से एक बार फिर गलतियों से भरा हुआ प्रश्न पत्र अभ्यर्थियों को सौंपा गया। जिसके परिणाम स्वरूप अब 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा में आपत्तियां सामने आ रही है। इससे तय समय पर आपत्तियां निस्तारित करना और रिजल्ट जारी करना मुश्किल होगा। यानि भर्ती पर विवाद बढेगा, भर्ती अधर में लटकेगी व रिजल्ट के भी देरी से जारी होने की संभावना प्रबल हो गई है। यह दिलचस्प बात यह है कि अगर आनन-फानन में परीक्षा नियामक की ओर से आपत्तियों को निस्तारित भी कर दिया गया तब भी मामला साफ सुथरा नहीं हो सकेगा। क्योंकि जो अभ्यर्थी आपत्तियों के निस्तारण से संतुष्ट नहीं होंगे वहां हाई कोर्ट में इस प्रक्रिया को चैलेंज करेंगे और इससे मामला लंबा खिंच जाएगा
कट ऑफ को लेकर नाराजगी
69000 सहायक अध्यापक भर्ती में एक ओर जहां प्रश्न पत्र में पूछे गए प्रश्नों को लेकर खामियां सामने आ रही है। वहीं, दूसरी ओर कट ऑफ निर्धारित करने पर अभ्यर्थी नाराज होने लगे हैं। आलम यह है कि पिछले 4 दिनों से परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय प्रयागराज के बाहर अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसके व्यापक होने के आसार नजर आने लगे हैं। गौरतलब है कि सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा 150 नंबरों की हुई थी। इस भर्ती में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 97 अंक हासिल करना आवश्यक है, जबकि आरक्षित वर्ग 90 अंक पाकर परीक्षा में उत्तीर्ण माना जाएगा।

22 जनवरी को आ सकता है रिजल्ट
69000 सहायक अध्यापक भर्ती का रिजल्ट 22 जनवरी को जारी किया जा सकता है। इस बाबत परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से बताया गया कि रिजल्ट तय समय सीमा के अंदर ही जारी किया जाएगा और 22 जनवरी तक परिणाम वेबसाइट पर अपलोड हो जाएगा। पूरी संभावना है कि 15 फरवरी तक सभी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति भी दे दी जाएगी। फिलहाल प्रश्नों को लेकर आ रही आपत्तियां और उस पर होने वाले विवाद की संभावना ने प्रस्तावित रिजल्ट की तिथि में बदलाव की गुंजाइश को व्यक्त कर दिया है।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts