डेढ़ लाख रुपए लेकर सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा देने आया था सॉल्वर

कानपुर। सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा में कानपुर के दो परीक्षा केंद्रों से पकड़े गए साल्वर ८० हजार और डेढ़ लाख रुपए के बदले परीक्षा देने आए थे।

उन्होंने बड़ी आसानी से आधार कार्ड पर फोटो को इस तरह बदला कि पहली नजर में जांच के दौरान मामला पकड़ में ही नहीं आया और सॉल्वर परीक्षा कक्ष तक जा पहुंचे थे।

पुलिस अब पूछताछ कर इनके साथियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

कई फर्जी आधार कार्ड हुए बरामदसाल्वरों ने बताया कि वह आधार कार्ड पर कंप्यूटर से मिक्सिंग कराकर फोटो धुंधली करा देते थे, जिससे फोटो आसानी से पहचान में नहीं आती थी और उनका काम बन जाता था।

परीक्षा कक्ष में प्रवेश के दौरान भी सॉल्वरों ने आपाधापी का फायदा उठाया और दाखिल हो गए।

गोविंदनगर और लाजपत नगर से पकड़े गए थेगोविंदनगर से पकड़ा गया सॉल्वर हंसपाल हरदोई में कोचिंग चलाता है।

कन्नौज से हरदोई आते समय उसे प्रभाकर मिला था।

बातों-बातों में प्रभाकर से डेढ़ लाख का सौदा हो गया था।