Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

शासन के कटआफ तय करने के खिलाफ हाईकोर्ट जाएंगे: अनिल

देवरिया : उप्र दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के जिला पदाधिकारियों की बैठक बीआरसर परिसर में हुई। प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने कहा कि 6900 सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा में कटआफ यानी उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक तय किया है।
सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को उत्तीर्ण होने के लिए 65 व अन्य आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 60 फीसद तय किया है, जो यूपी के लाखों शिक्षामित्रों के पेट पर लात मारने के समान है। जिसके कारण लाखों की संख्या में टीईटी पास शिक्षामित्र भर्ती प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह केवल शिक्षामित्रों का उत्पीड़न करने के लिए सरकार की सोची समझी रणनीति है। जिसका समय आने पर सूद समेत चुकता किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षामित्रों के हितों की रक्षा के लिए संघ कटिबद्ध है। हम इस निर्णय का हाइकोर्ट में चुनौती देंगे। जिसकी सारी तैयारी कर ली गई है। जल्द मुकदमा दायर होगा। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार आजतक शिक्षामित्रों से किए गए वादों को पूरा नहीं कर सकी। जिसके कारण हजारों शिक्षामित्रों की मौत हो चुकी है। वहीं 41000 शिक्षक भर्ती में चयनित प्रदेश के करीब सात हजार शिक्षामित्रों का वेतन आज तक भुगतान नहीं हो पाया। जिसके कारण आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश मंत्री विद्या निवास यादव ने कहा कि जनपद के शिक्षामित्रों को मिलने वाला मानदेय भी अभी तक शासन के कारण भुगतान नहीं हो पाया। उनका एरियर बाकी है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश यादव, कौशल किशोर, मनोज गुप्ता, सत्येंद्र यादव, विशुनदेव, रवि मिश्र, संजय मिश्र आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates

Random Posts