बलरामपुर : यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने नव नियुक्त
शिक्षकों के ऑनलाइन सत्यापन के नाम पर धनउगाही का आरोप लगाया है। बीएसए
हरिहर प्रसाद को तीन सूत्री ज्ञापन देकर शिक्षकों के वेतन भुगतान की
प्रक्रिया शुरू किए जाने की मांग की है।
संगठन के जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्र ने कहाकि बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार व धन उगाही एक संगठित अपराध का रूप ले चुका है। जिसका खामियाजा 41556 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्त 904 शिक्षक भुगत रहे हैं। चार माह से अधिक समय बीतने के बाद भी वेतन भुगतान प्रक्रिया शुरू न होने से शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान अंसारी ने कहाकि नवनियुक्त शिक्षकों के ऑनलाइन सत्यापन, रिमाइंडर भेजने व वेतन भुगतान के नाम पर बीएसए कार्यालय में जमकर धनउगाही हो रही है। महामंत्री अशोक कुमार ¨सह ने 72825 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त 24 शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी करने की मांग की है। कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहाकि नवनियुक्त शिक्षकों के पुलिस सत्यापन की पत्रावली अब तक संबंधित जिलों को नहीं भेजी जा सकी है। इसलिए अन्य जनपदों की भांति जिले के शिक्षकों को भी बिना पुलिस सत्यापन के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया जाए। अभिषेक ओझा, शिवप्रसाद शर्मा, कौशल कुमार, सचिन कुमार शुक्ल मौजूद रहे।
संगठन के जिलाध्यक्ष देव कुमार मिश्र ने कहाकि बीएसए कार्यालय में भ्रष्टाचार व धन उगाही एक संगठित अपराध का रूप ले चुका है। जिसका खामियाजा 41556 शिक्षक भर्ती के तहत जिले में नियुक्त 904 शिक्षक भुगत रहे हैं। चार माह से अधिक समय बीतने के बाद भी वेतन भुगतान प्रक्रिया शुरू न होने से शिक्षक आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद फैजान अंसारी ने कहाकि नवनियुक्त शिक्षकों के ऑनलाइन सत्यापन, रिमाइंडर भेजने व वेतन भुगतान के नाम पर बीएसए कार्यालय में जमकर धनउगाही हो रही है। महामंत्री अशोक कुमार ¨सह ने 72825 शिक्षक भर्ती के तहत नियुक्त 24 शिक्षकों के वेतन भुगतान का आदेश जारी करने की मांग की है। कोषाध्यक्ष पीयूष शर्मा ने कहाकि नवनियुक्त शिक्षकों के पुलिस सत्यापन की पत्रावली अब तक संबंधित जिलों को नहीं भेजी जा सकी है। इसलिए अन्य जनपदों की भांति जिले के शिक्षकों को भी बिना पुलिस सत्यापन के वेतन भुगतान का आदेश जारी किया जाए। अभिषेक ओझा, शिवप्रसाद शर्मा, कौशल कुमार, सचिन कुमार शुक्ल मौजूद रहे।
0 Comments