SSC JHT, Hindi Pradhyapak Exam: एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड

SSC JHT, Hindi Pradhyapak Exam Admit Card: कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक पद के लिए होने वाली परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड कर्मचारी चयन आयोग की मुख्य या क्षेत्रीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक भी दिया जा रहा है।
आपको बता दें कि इन पदों के लिए एक ही दिन परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी घोषणा एसएससी ने पिछले महीने ही कर दी थी। इस परीक्षा का पहला पेपर कंप्यूटर आधारित होगा, जो कि 13 जनवरी 2019 को होगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आसान स्टेप्स...
1. SSC की मुख्य वेबसाइट पर जाएं और एडमिट कार्ड के सेक्शन पर क्लिक करें।
2. अब अपने क्षेत्र के मुताबिक रीजनल वेबसाइट के लिंक पर क्लिक करें।
3. अब खुली हुई नई विंडो में रजिस्ट्रेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ डालकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
4. अगर आपके पास अपना रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है तो रोल नंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है और रोल नंबर भी ना होने की स्थिति में नाम और जन्म तिथि से भी एडमिट कार्ड प्राप्त करने का विकल्प दिया गया है।