Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महाराजगंज में अभी सामान्य की काफी सीटे खाली : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News 31/01/2015

महराजगंज: प्रशिक्षु शिक्षक चयन की नियुक्ति की प्रथम चरणमें 992 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है। सभी ने विद्यालयों पर अपना कार्यभार भी ग्रहण कर लिया है। बावजूद अभी यहां विभिन्न वर्गो में 1708 पद रिक्त हैं। अभ्यर्थी कट आफ मेरिट का इंतजार कर रहे हैं। तो उधर शिक्षा विभाग अभिलेखों को जमा करने व नियुक्ति पत्र वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से अभी से तैयार हो गया है।
इसके लिए चार काउंटर बनाए जाएंगे। प्रत्येक काउंटर पर खंड शिक्षा अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।दरअसल यहां मूल अभिलेखों के जमा करने व नियुक्ति पत्र वितरण में हुए अव्यवस्था से सबक लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने अभी से तैयारी कर ली है। कट आफमेरिट तो अभी जारी नहीं हुई है। लेकिन अभ्यर्थियों में इसे लेकर कयासबाजी तेज हो गई है। कट आफ मेरिट जानने के लिए दिन भर लोगों के फोन घनघनाते रहे। लेकिन अभी प्रदेश के कई अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया पूरी नहीं होने के कारण कट आफ मेरिट जारी होने में इंतजार के आसार बढ़ गए हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमाकांत ने कहा कि महिला पुरुष के अलग अलग काउंटर बनाएगए हैं। दो माइक की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी दी गई है। डायट से सूची मिलते ही कट आफ मेरिट जारी होने के बाद अभिलेख जमा करने व नियुक्ति प्रक्रिया वितरण की व्यवस्थासुनिश्चित की जाएगी।इन प्रमाण पत्रों को जरूर साथलाएंहाई स्कूल, इंटर, स्नातक, बीएड, टीइटी के अंक पत्र व प्रमाण पत्रजाति प्रमाण पत्र आरक्षित वर्गनिवास प्रमाण पत्रदो फोटोनिर्धारित प्रारूप पर ब्यौराकिन-किन जनपदों में काउंसिलिंग करा चुके हैं, उनके नामों की सूचीप्रारूप एक तथा प्रारूप दो परशपथ पत्रएक सेट मूल अभिलेख, दो सेट छाया प्रति स्वयं प्रमाणित, फाइल में सुरक्षित रखेंकाउंटर संख्या एक महिला कला वर्ग के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिंह व बीआरसी को नियुक्ति किया है। इनके साथ बीइओ गरिमा यादव, संतोष कुमार शुक्ला तथा एक एकबीआरसी फाइलों की जांच करेंगे।काउंटर संख्या दो पर महिला विज्ञान वर्ग के अभिलेख जमा होंगे। यहां खंड शिक्षा अधिकारी धर्मेद्र कुमार पाल व बीआरसी होंगे। इनके साथ महेंद्र प्रसाद फरेंदा, ओपी कुशवाहा तथा एक एक बीआरसी अभिलखों की जांच करेंगे।काउंटर तीन पुरुष कला वर्ग केलिए बीइओ रामू प्रसाद व एक बीआरसी को तैनात किया गया है।यहां महेंद्र प्रसाद द्वितीयधानी, विजय आंनद परतावल अपने साथ एक एक बीआरसी के साथ मौजूद रहेंगे।काउंटर संख्या चार पर विज्ञान वर्ग के लिए खंड शिक्षा अधिकारी तारकेश्वर पांडेय व एक बीआरसी तैनात रहेंगे। यहां सीपी गौड़ व शैलेंद्र वर्मा एमडीएम समन्वयक एक एक बीआरसी के साथ अभिलेखों की जांच करेंगे।वर्ग वार रिक्त पदों की संख्याकला वर्ग महिला: महिला अनारक्षित में 181, महिला अनुसूचित जाति में 105, महिलाअनुसूचित जन जाति में 11 तथा महिला पिछड़ा वर्ग में 104 पद रिक्त है।विज्ञान वर्ग महिला: महिला अनारक्षित में 174, अनुसूचित जाति में 115, अनुसूचित जन जाति में 11, पिछड़ा वर्ग में 88 पद रिक्त है।पुरुष वर्ग कला: पुरुष अनारक्षित कला में 177, अनुसूचित जाति 50, अनुसूचित जनजाति 5, पिछड़ा वर्ग 82 पद रिक्त है।पुरुष वर्ग विज्ञान: पुरुष अनारक्षित विज्ञान 192, अनुसूचित जाति 67, अनुसूचित जनजाति 11, पिछड़ा वर्ग 67 पद रिक्त है।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts