गोरखपुर (एसएनबी)।
परिषदीय विद्यालयों में प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए शुक्रवार को दूसरी
सूची हो गयी। इस सूची में 84 अभ्यर्थियों के नाम सम्मिलितहैं। हालांकि, कट
ऑफ में मामूली गिरावट ने तमाम अभ्यर्थियों को निराश कर दिया है। प्रशिक्षु
शिक्षक भर्ती के लिए गुरुवार को चयनित अभ्यर्थियों की दूसरी सूची जारी होनी
थी। अभ्यर्थियों का इंतजार शुक्रवार की दोपहर खत्म हुआ।
गौरतलब हो कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची में 461 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे। इनमें 366 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्र बीएसए दफ्तर में जमा कराएं। नियुक्तिपत्र लेने के बाद इनको 27 जनवरी तक अपने तैनाती विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना था। नियुक्तिपत्र लेने वाले शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों ने निर्धारित अवधि में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 46 सीटों पर नहीं मिले अर्ह अभ्यर्थी: पहली सूची के 366 अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद बाकी 134 सीटों को लेकर अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गयी थी। लेकिन सिर्फ 84 अभ्यर्थी ही किस्मतवाले रहे। 46 सीटें इसलिए खाली रह गयी हैं क्योंकि इसके लिए अर्ह अभ्यर्थी नहीं मिले। 04 सीटों को कोर्ट के निर्देश परफिलहाल सुरक्षित रखा गया है। जो सीटें खाली रह गयी है उसको लेकर विभागीय निर्देश मिलने पर अगली कार्यवाही की जाएगी। मेरिट में मामूली गिरावट से अभ्यर्थी निराश : खाली सीटों को लेकर उम्मीद बांधने वाले अभ्यर्थियों को शुक्रवार को जारी कट ऑफ ने निराश कर दिया है। पहली सूची में अनारक्षित कला महिला का कट ऑफ 119 था और अबकी बार 118 है। पुरु ष कला सामान्य का कट ऑफ 125 रहा जबकि इस बार भी यह 125 ही है।दो फरवरी को जारी होगा नियुक्तिपत्र : बीएसए कमलाकर पांडेय ने बताया कि दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दो फरवरी को सुबह दस बजे सेनियुक्तिपत्र जारी होगा।नियुक्तिपत्र के लिए यह साथ लाएं : नियुक्तिपत्र लेने के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने के साथही दो टिकट लगा लिफाफा, एक मूलअभिलेख की फाइल व दो फाइल स्वत: प्रमाणित छायाप्रति के साथ, चरित्र प्रमाणपत्र दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग प्रमाणित, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दसरूपये के नॉन जूडिशियल स्टैम्प पेपर पर निर्धारित प्रारूप एक एवं दो, निर्धारितशपथपत्र पर अलग-अलग के साथ उपस्थित होना होगा।कट ऑफ :महिला महिला अनारक्षित कला 118महिला अनुसूचित जाति कला 99महिला अनुसूचित जनजाति कला 100महिला पिछड़ा वर्ग कला 112 महिला अनारक्षित विज्ञान 121महिला अनुसूचित जाति विज्ञान97महिला अनुसूचित जनजाति विज्ञान -महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान 116 महिला दृष्टिबाधित विज्ञान 109 महिला श्रवण हृास 100महिला चलन हृास 102महिला स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 104महिला भू तपूर्व सैनिक -महिला पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102कट ऑफ : पुरु षपुरु ष अनारक्षित कला 125पुरु ष अनुसूचित जाति कला 110पुरु ष अनुसूचित जनजाति कला 108पुरु ष पिछड़ा वर्ग कला 120पुरु ष अनारक्षित विज्ञान 125 पुरु ष अनुसूचित जाति विज्ञान 104पुरु ष अनुसूचित जनजाति विज्ञान 107पुरु ष पिछड़ा वर्ग विज्ञान 121 पुरु ष दृष्टिबाधित विज्ञान 112 पुरु ष श्रवण हृास 116पुरु ष चलन हृास 120पुरु ष स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 97पुरु ष भूतपूर्व सैनिक 113पुरु ष अनारक्षित शिक्षामित्र 112पुरु ष पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
गौरतलब हो कि प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती के लिए चयनित अभ्यर्थियों की पहली सूची में 461 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे। इनमें 366 अभ्यर्थियों ने अपने प्रमाणपत्र बीएसए दफ्तर में जमा कराएं। नियुक्तिपत्र लेने के बाद इनको 27 जनवरी तक अपने तैनाती विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करना था। नियुक्तिपत्र लेने वाले शत-प्रतिशत अभ्यर्थियों ने निर्धारित अवधि में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। 46 सीटों पर नहीं मिले अर्ह अभ्यर्थी: पहली सूची के 366 अभ्यर्थियों के कार्यभार ग्रहण करने के बाद बाकी 134 सीटों को लेकर अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज हो गयी थी। लेकिन सिर्फ 84 अभ्यर्थी ही किस्मतवाले रहे। 46 सीटें इसलिए खाली रह गयी हैं क्योंकि इसके लिए अर्ह अभ्यर्थी नहीं मिले। 04 सीटों को कोर्ट के निर्देश परफिलहाल सुरक्षित रखा गया है। जो सीटें खाली रह गयी है उसको लेकर विभागीय निर्देश मिलने पर अगली कार्यवाही की जाएगी। मेरिट में मामूली गिरावट से अभ्यर्थी निराश : खाली सीटों को लेकर उम्मीद बांधने वाले अभ्यर्थियों को शुक्रवार को जारी कट ऑफ ने निराश कर दिया है। पहली सूची में अनारक्षित कला महिला का कट ऑफ 119 था और अबकी बार 118 है। पुरु ष कला सामान्य का कट ऑफ 125 रहा जबकि इस बार भी यह 125 ही है।दो फरवरी को जारी होगा नियुक्तिपत्र : बीएसए कमलाकर पांडेय ने बताया कि दूसरी सूची में शामिल अभ्यर्थियों को दो फरवरी को सुबह दस बजे सेनियुक्तिपत्र जारी होगा।नियुक्तिपत्र के लिए यह साथ लाएं : नियुक्तिपत्र लेने के लिए अभ्यर्थी को निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करने के साथही दो टिकट लगा लिफाफा, एक मूलअभिलेख की फाइल व दो फाइल स्वत: प्रमाणित छायाप्रति के साथ, चरित्र प्रमाणपत्र दो राजपत्रित अधिकारियों से अलग-अलग प्रमाणित, दो पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दसरूपये के नॉन जूडिशियल स्टैम्प पेपर पर निर्धारित प्रारूप एक एवं दो, निर्धारितशपथपत्र पर अलग-अलग के साथ उपस्थित होना होगा।कट ऑफ :महिला महिला अनारक्षित कला 118महिला अनुसूचित जाति कला 99महिला अनुसूचित जनजाति कला 100महिला पिछड़ा वर्ग कला 112 महिला अनारक्षित विज्ञान 121महिला अनुसूचित जाति विज्ञान97महिला अनुसूचित जनजाति विज्ञान -महिला पिछड़ा वर्ग विज्ञान 116 महिला दृष्टिबाधित विज्ञान 109 महिला श्रवण हृास 100महिला चलन हृास 102महिला स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 104महिला भू तपूर्व सैनिक -महिला पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102कट ऑफ : पुरु षपुरु ष अनारक्षित कला 125पुरु ष अनुसूचित जाति कला 110पुरु ष अनुसूचित जनजाति कला 108पुरु ष पिछड़ा वर्ग कला 120पुरु ष अनारक्षित विज्ञान 125 पुरु ष अनुसूचित जाति विज्ञान 104पुरु ष अनुसूचित जनजाति विज्ञान 107पुरु ष पिछड़ा वर्ग विज्ञान 121 पुरु ष दृष्टिबाधित विज्ञान 112 पुरु ष श्रवण हृास 116पुरु ष चलन हृास 120पुरु ष स्व.संग्राम सेनानी आश्रित 97पुरु ष भूतपूर्व सैनिक 113पुरु ष अनारक्षित शिक्षामित्र 112पुरु ष पिछड़ा वर्ग शिक्षामित्र 102
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe
0 تعليقات