Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट होगी लागू : कठेरिया

आगरा। हाईकोर्ट खंडपीठ आगरा में स्थापित कराने के लिए संघर्षरत अधिवक्ता जनांदोलन खड़ा करने के लिए जुटे हंै। 17 जनवरी को महापंचायत है। रविवार को वकीलों ने सांसदों और विधायकों के घर पहुंचकर उन्हें महापंचायत में शामिल होने का निमंत्रण दिया।
खंडपीठ स्थापना संघर्ष समिति के प्रतिनिधि अरुण सोलंकी, मनीष सिंह, शैलेंद्र रावत, मृगेश कुलश्रेष्ठ, अश्वनी यादव आदि ने सुबह सबसे पहले केंद्रीय राज्यमंत्री डा. रामशंकर कठेरिया से मुलाकात की। कठेरिया ने फिर दोहराया कि वे जस्टिस जसवंत सिंह आयोग की रिपोर्ट लागू कराने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही आयोग की रिपोर्ट लागू होगी, इस मसले का हल निकलेगा। उन्होंने महापंचायत में आने का भरोसा दिया। पदाधिकारी फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से सांसद चौधरी बाबूलाल के निवास पर पहुंचे। उन्होेंने कहा कि खंडपीठ की स्थापना के लिए सभी दलों को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करना होगा। बोेले कि मैं पूरी तरह से जुटा हुआ हूं। अधिवक्ता पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, विधायक डा. धर्मपाल, गुटियारी लाल दुबेश, सूरज पाल, जगन प्रसाद गर्ग, रणजीत सुमन, वीरू सुमन से भी मिले। सभी ने पंचायत में भागीदारी का भरोसा दिलाया। सभी ने कहा कि यह आंदोलन जनांदोलन बनेगा।

You May also Like 72825 Primary Teacher Latest News :

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

إرسال تعليق

0 تعليقات

latest updates

latest updates

Random Posts