Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

HEADLINES Today : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Kapildev Yadav :- ये भर्ती अब रद्द होगी ... आज़ कोर्ट में टेट मोर्चा ने धांधली की लिस्ट सौंपी जिससे जज हुए नाराज़ सभी लोगो की लिस्ट ऑनलाइन करने को कहाँ ज्यादा लोग धांधली लिस्ट में पाये गये तो भर्ती होगी रद्द .
************************************************************************************
Ganesh Dixit :- सुप्रीम कोर्ट से निकलते ही जब मीडीया ने उनसे सवाल किये तो वकीलों ने जजेस की उक्त बातों को भर्ती रद्द करने की मनगढ़ंत कहानी से जोड़ बताया,जिसे मीडीया ने और बढ़ा चढ़ा पेश किया जिसके आधार पर हमारे ही कूछ दुष्ट और कूछ नादान साथियों ने सबको
तरह तरह से भयभीत करना शुरू कर दिया जो की पूर्णतः गलत,असत्य,मिथ्या और एक अक्षम्य अपराध है !
***************************************************************************
Anil Kundu :- Do Naav pe pair rakhoge to maroge
*************************************************************************
Himanshu Rana:- शारदा देवी जी ने बहुत अच्छी बेहेस की फर्जीवाड़े को लेकर जिस पर कोर्ट ने अत्यंत गंभीर मुद्दा बाते हुए रस्पोंडेंट के थ्रू दिए गए दस्तावेजों को 2 दिन में एस ए काउंटर दाखिल करते हुए सरकार को वेरीफाई करने के लिए समय दिया जाएगा जिसमे फर्जी पाये जाने वालों पर एफआईआर होगी और डेटा भी चयनितों का ऑनलाइन करना होगा ।.
*************************************************************************
Kapildev Yadav:-
मेरी पोस्ट पढ़ लो टीवी का समाचार देख लो ये भर्ती 101% रद्द होगी इसको अब कोई मोर्चा नही बचा सकता
भर्ती में धांधली हुई तो ये भर्ती रद्द होगी और सब लोग जानते हैं की इस भर्ती में धांधली कितने व्यापक पैमाने पे हुई हैं
*************************************************************************
Ganesh Dixit:- मित्रों, मैं उन वकीलों,मीडीयाकर्मी या पेनीक फैलाने वाले हमारे ही साथियों को चुनौती देता हूँ की यदि ऑर्डर में कोई भी भर्ती निरस्ती की कोई बात हुई तो मैं नौकरी छोड़ दूँगा और यदि न हुई तो ये सभी अपरोक्ष नक़ल माफिया के सदस्य पश्चाताप को तैयार रहें क्योंकि ऊपर वाली अदालत में देर हो सकती है अँधेर नहीँ !
*****************************************************************************
निरहुआ क्रांतिकारी 'विद्रोही':-
72825 शिक्षक भर्ती मामले में कल सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान ऐसा कुछ भी नहीं हुआ जिससे यह आशंका जाहिर की जा सके कि फर्जीवाड़े को आधार बनाकर यह भर्ती रद्द हो सकती है,,.
**************************************************************************
खबरी लाल:- मिडिया जैसा दिखा रहा है भर्ती रद्द होने को लेकर,वास्तविकता उससे विपरीत है....अगर सुप्रीम कोर्ट को भर्ती रद्द ही करनी होती तो 6 जुलाई की डेट क्यों लगाया है आज क्यो नही ????...... अगर भर्ती रद्द की बात सही है तो फ़िर चयनितो की सूची आनलाइन करके फर्जियों को बाहर करके भर्ती पूरी करने का आदेश क्या है ??
*****************************************************************
Ganesh Dixit :- जजेस ने फर्जी अभ्यर्थीयों पर कार्यवाही कर चयन निरस्त कर योग्य अभ्यर्थीयों को पद देने की बात की थी न की भर्ती निरस्त की !
**************************************************************************
Anil Kundu :- Ab mujhe kuchh nahi kahna ... Samjha samjha ke thak chuka hoon mai
***************************************************************************
Durgesh Pratap Singh > RTE ACTIVIST ASSOCIATION
भर्ती रद्द करने एवं बगैर टेट भर्ती जैसी कोई भी बात आज की हियरिंग में नही हुयी हैं ! यह न्यूज़ कोर्ट के बाहर आकर अकादमिक समर्थकों द्वारा पेड करके निकलवाई गयी हैं !
वस्तुतः फर्जीवाड़े को सुनकर मा० दीपक मिश्र जी गंभीर थे परन्तु भर्ती रद्द करने का कोई कमेंट नही किया हैं !.इसके अतिरिक्त न तो कोई अधिवक्ता बोला हैं और न ही कोर्ट ने कुछ कहा हैं! पेड न्यूज़/ मीडिया को गंभीरता से न ले यह सिर्फ अफवाह मात्र हैं , लिखित आदेश आने की प्रतीक्षा करे!
******************************************************************************
Muskan Admin :- Court ka order dekh lenaa.
Galat khabren prsarit ho rahee hain.
jo farjeewada karke bhrtee mein gusha hai, sirf unko nikala jayegaa.
Tet 2011 exam shat pratishat suddh hai. Us par koee problem nahin hai. Dont worry
**********************************************************************************
खबरी लाल:- सब मिलाकर कहानी सुनो-- कोर्ट ने 17 दिसम्बर के अपने आदेश मे कहा था की जिनका नाम मालप्रैक्टिस(धान्ध्ली) मे न हो ऐसे लोगो को भर्ती किया जाय,
लेकिन कुछ लोग गुपचुप तरीके से अंदर घुस आये, जिस पर कोर्ट ने नराजगी जाहिर करते हुए चयनितो की सूची आनलाइन करने को बोला है ताकि फर्जी लोगो को आसानी से पकड़ा जा सके.... अब इसका मतलब कुछ मिडिया वाले जबरदस्ती भर्ती रद्द से जोड़ दे रहे है तो क्या किया जाय
****************************************************************************
Sunil Kumar Yadav:- जस्टिस दीपक मिश्रा ने एक बार फिर स्पष्ट किया कि कोर्ट के आदेश पर भर्ती किए जा रहे शिक्षकों को नौकरी में कोई अधिकार नहीं मिलेगा
उनकी नियुक्ति याचिकाओं के नतीजे पर निर्भर करेगी।
******************************************************************************** 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts