Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Media mein Bhramak Khabron Ka Prachaar : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

Wait and Watch for Supreme Court Order

UPTET 2011 exam poorn roop se shuddh hai, Aur NCTE Niyamo se Bhrtee Ka Best Example hai.

Kuch log jinka chahyan nahin ho pa rahaa / ho paya, Ve log court order ko manmafik Dhang se bata rahe hain.

Pooraa ghatnakram Court Order Aane Ke Baad Aapko Pata Lag Jayegaaa

Hasrh Sinha >> Agar is bharti me farzi candidates enter hue hn to ye galti govt ki h na ki hum logon ki

Neeche dee gayee Khabar mein Jara bhee Dam Nahin Hai, Order Aane Ke Baad pata Chal Jayegaa >>

UPTET 73 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर लटकी तलवार
*************************************
नई दिल्ली (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश में जारी 72,825 शिक्षकों की भर्ती पर तलवार लटकती नजर आ रही है। भर्ती प्रक्रिया में धांधली के आरोप लगने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी है कि अगर आरोप सही पाए गए तो सभी नियुक्तियां रद्द हो जाएंगी। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष मंगलवार को सुनवाई के दौरान अभ्यर्थियों की ओर से पेश वकील ने कहा कि बगैर टीईटी के ही करीब 20 हजार नियुक्तियां हुई हैं। इस पर पीठ ने कहा कि अगर ऐसा है तो यह बेहद गंभीर मामला है। हालांकि अदालत ने शिकायतकर्ता को हलफनामे के जरिये अपना पक्ष रखने के लिए कहा है। पीठ ने कहा कि हलफनामा देखने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। कैसे हो रहा खेल प्रशिक्षु शिक्षक भर्ती में फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे नौकरी पाने के खेल में बेसिक शिक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। एससीईआरटी ने वर्ष 2011 में हुई टीईटी के प्रमाणपत्रों को ऑनलाइन कर दिया है। बेसिक शिक्षा अधिकारियों को साफ निर्देश है कि वे टीईटी प्रमाणपत्रों का मिलान किए बिना नियुक्ति पत्र नहीं देंगे। इसके बाद भी कई जिलों में नियुक्ति पत्र बांट दिए गए। सूत्रों का कहना है कि फर्जी प्रमाण पत्र में रोल नंबर से लेकर अंक तक गड़बड़ भरे गए हैं। 73 हजार शिक्षकों की नियुक्ति पर लटकी तलवार सरकार वेबसाइट पर जारी करे लिस्ट ः कोर्ट राज्य सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर सुप्रीम कोर्ट को बताया कि 72,825 में से 54,146 प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है। बाकी नियुक्तियां भी जल्द हो जाएंगी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, सरकार नियुक्त किए गए शिक्षकों की सूची वेबसाइट पर जारी करे। सुप्रीम कोर्ट ने चेताया ः मामला गंभीर है। आरोप सही हुए तो नियुक्तियां रद्द होंगी। अभ्यर्थियों के आरोप ः 20 हजार नियुक्तियां ऐसे लोगों की हुई हैं जो टीईटी पास नहीं हैं।


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe

latest updates

latest updates

Random Posts